नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की मेरी बहु, राजेश (पप्पू) की भाभी, हर्ष की ताईजी, सौरभ, शुभम की पूज्य माताजी एवं मनीष की धर्मपत्नी रानी बंसल का देवलोक गमन दिनांक 26/11/2022, शनिवार को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 27/11/2022, रविवार को प्रातः 9.30 बजे निज निवास- बंगला नं 55, चौरसिया प्रेस के पीछे से शव वाहन द्वारा ले जाई जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
ओमप्रकाश बंसल
मनीष क्लॉथ स्टोर, नीमच
पप्पू मनीष प्रॉपर्टी ब्रोकर्स, नीमच