नीमच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नीमच नगर द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया। अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में 15 फीट की रांगोली बनाकर एवं माल्यार्पण कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य वीके जैन, जिला कला मंच प्रमुख किरण प्रजापत, भाग संयोजक गौरव यादव, नगर मंत्री शुभम अहीर परिसर अध्यक्ष अमन बैरागी, नगर सह मंत्री जतिन शर्मा, राधे मिश्रा, शिवम बागड़ी, उम्मेद सिंह, राज हलदार एवं अन्य कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।