शाजापुर। गुलाना साहेब के नाम से लोकप्रिय, भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ ओर समाज सुधारक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि गुलाना मंडल के नेतृत्व में मनाई गईहै। गुलाना में धतूरिया चौराहा पर अंबेडकर जी की चित्र पर माल्यार्पण कर्म को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको को नमन किया इस अवसर पर गुलाना के सरपंच संजय कुमार पितले ,भाजपा अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुजराती राधेश्याम गोयल महेश वर्मा, महेश गोयल घनश्याम सौराष्ट्र, सुनील नायक, हरीश परमार शहीत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
गुलाना के उपसरपंच संजय कुमार पितले द्वारा बताया गया किष्बाबा साहेब भीमराव अंबेडकरष् की पुण्यतिथि परआज पुरा देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। बता दें, डॉ. बाबासाहब अंबेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे, उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। वही समतामूलक समाज की स्थापना की दिशा में किए गए उनके कार्य सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।