निम्बाहेड़ा। नगर के कई युवाओं में तंबाकू और शराब के अलावा एक और नशीले पदार्थ गांजे की लत बड़ी तेजी से बढ़ रही है। नगर में कई स्थानों पर गांजे के नशे का सेवन करने वाले आसानी से देखे जा सकते है। खासकर नगर के हृदय स्थल स्वामी विवेकानंद मार्केट एवं मालवा काम्प्लेक्स के पास अवैध गांजे के नशे का सेवन करने वाले कई युवक आसानी से देखे जा सकते है।
प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालवा काम्प्लेक्स के पास खुद नशे के आदि कुछ लोगों द्वारा पिछले काफी समय से अवैध गांजा बेचने की खबरे लगातार सूत्रों से प्राप्त हो रही है। एक तरफ केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार युवाओं में नशाखोरी की रोकथाम को लेकर कई तरह-तरह के कार्यक्रम संचालित कर रही है। जिससे समाज का एक उज्ज्वल भविष्य हो सके और युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर अंकुश लग सके। वहीं दूसरी और अवैध गांजे की बिक्री नगर में तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते क्षेत्र के कई युवाओं का भविष्य एक नशे की पुड़िया में सिमट कर रह गया है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन को चाहिए की अवैध गांजे का कारोबार करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ अपना मुखबिर तंत्र (खुफिया तंत्र) कायम कर युवाओं को नशे की लत में धकेलने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे।