इंदौर। शहर में एक हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। बताया जाता है कि रात की ड्यूटी के लिये वह अपनी स्कूटी मोपेड से जा रहे थे, तभी पटरी पार करते समय ट्रेन ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही गार्ड की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर परिवार से संपर्क किया। जिसके बाद रात में शव को अस्पताल भेजा दिया।
जीआरपी पुलिस के मुताबिक घटना लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के आउट साइड की है। यहां जितेंद्र (35) पुत्र हरी सिंह तोमर निवासी अभिनंदन नगर सुखलिया की हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि रात को वह अपने घर से स्कूटी मोपेड से निकले थे। इसके बाद रेलवे क्रॉसिंग के यहां पहुंचे। यहां जब वह इसे क्रॉस कर रहे थे तभी अचानक आई ट्रेन ने उन्हें चपेट में ले लिया। यहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जहां जितेन्द्र की शिनाख्त हो सकी।
छह लोगों का परिवार चलाते थे जितेन्द्र
रिश्तेदार विवेक ने बताया कि जितेन्द्र मेट्रो मॉल में सिक्योरिटी का काम देखते थे। वह छह लोगों का परिवार चलाते थे। उनके साथ घर पर बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे हैं। जितेन्द्र ही परिवार में काम करते थे। जीआरपी पुलिस के मुताबिक मौके पर मिली जानकारी के मुताबिक मामला हादसे का लग रहा है।