जावरा। जावरा समीपस्थ गांव सरसी में आज दिनांक 08 दिसम्बर को दुग्ध सहकारी समिति मर्यादित सरसी पर निर्विरोध चुनाव संपन्न किया गया।
जिसमें दुग्ध संस्था के सदस्य कुंदन बंबोरिया, समरत नयामा, आदेश चतर, भंवरलाल नंदेड़ा भानेज एवं ज्योति बाला, द्रोपती बाई इन सभी सदस्यों के समर्थन से भंवरलाल नंदेडा भानेज को अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया एवं नागेश्वर धाकड़ को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। साथ ही प्रकाश मालवीय को उपाध्यक्ष पद दिया गया। वहीं समाजसेवी पूर्व मंडी अध्यक्ष धीरज सिंह राठौर को उज्जैन दूध संघ एवं जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमें निर्वाचन अधिकारी ए एस राठौर के द्वारा निर्विरोध निर्वाचन की पुरी कार्रवाई संपन्न की गई।
इस मौके पर नगर के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश गरगामा उपसरपंच कैलाश सालित्रा एवं मौजूद सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आभार संस्था के सचिव बबलू धाकड़ ने व्यक्त किया।