पचपहाड़। जयंश बालोदिया के जन्मोत्सव पर नेहरू बाल सेकंडरी स्कूल पचपहाड़ में कविसम्मेलन आयोजित हुआ। कवि सम्मेंलन के मुख्य अतिथि रामनिवास प्रतापगढ़ रहे। विशिष्ठ अतिथि आशुकवी भेरू सुनार व केतन पंड्या, लोकेश मकवाना खबर 24, राजेश जैन दैनिक भास्कर रहे।
काव्यपाठ करने वाले कवि केतन पंड्या मेहसाणा व्यंग व गजल गुजरात, महेश बालोदिया हास्य व्यंग, बालाराम बालोदिया करूण देशप्रेम पचपहाड़, राजेन्द्र आचार्य राजन ओज व देशभक्ति भवानीमंडी, कवि बंधु भेरू चौहान हास्य सुनेल, कवि भेरूलाल सुनार तात्कालिक व्यंग व हास्य मनासा, गोपाल जाटव विद्रोही श्रंगार खड़ावदा, तालिब शामगढ़ी वीर रस, कमल भट्ट मेलखेड़ा व्यंग, भेरू नखराला हास्य मिश्रोली, राजेश मेहरा करुण बकानी, प्रवीण शर्मा हास्य व्यंग ताल, दीपक बैरवा हास्य मालीपुरा, पप्पू सोनी वीर रस मेलखेड़ा, नंदकिशोर मेहर बकानी खुर्द ने प्रकृति श्रंगार रस की कविताएं सुनाई रात्रि 2 बजे तक श्रोताओं ने काव्यपाठ का खूब आनंद लिया कवि सम्मेलन का संचालन कवि कुमार महेश पचपहाड़ द्वारा किया गया।