मंदसौर। आज दिनांक 11 दिसम्बर को मंदसौर, नीमच, जावरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता का बीपीएल चौराहे पर भव्य आतिशबाजी और हार फूलों से स्वागत हुआ।
गौरतलब है की सांसद गुप्ता को गुजरात चुनाव में उपप्रभारी बनाया गया था और गुजरात चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है। मन्दसौर आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी बंशीलाल गुर्जर और पार्षदगणों ने सांसद गुप्ता का स्वागत किया। उपस्थित सभी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।