सीएमओ ट्रांसफर खेल में एक नया नाम और निकल कर सामने आया वो है पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष शैलेन्द्र ठाकुर का एपीएस उन्ही के साथ ज्वाइन करने नपा पहुंचे थे इस नगरपालिका की भी बड़ी अजीब स्थिति है एक बार इसका जायका कोई चख लेता है तो फिर उसका मोह छूटता ही नहीं वैसे तो शैलू भैया विधायक दिलीप बापू के खासुलखास माने जाते है ऐसे में यदि एपीएस की पोस्टिंग दिलीप बापू की पसंद से और उनके कारण हुयी है तो फिर नपा में सिक्का संतोष जी का नहीं बापू का चलेगा ये सीन राकेश पप्पू जैन के जमाने में नीमच शहर ने देखा है जब बापू ने सविता प्रधान को सीएमओ बनाकर नपा की डोर अपने हाथ में ले ली थी और सविता प्रधान राकेश पप्पू की किसी फ़ाइल पर दस्तखत नहीं करती थी
इन सब के अलावा पूर्व नपाध्यक्ष रघुराज सिंह रिंगनोद का दखल भी गाहे बगाहे नपा में सुनने में आ रहा है, वे दस साल अध्यक्ष रहे और उन्होंने नीमच नपा को विश्व की सबसे शानदार नपा बनाने का जतन किया उनका कोई भी प्रस्ताव राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर से कम नहीं होता था उन्होंने तो बिल क्लिंटन को न्यौता दे दिया था नीमच नपा के शानदार कामो को देखने के लिए
कुलमिलाकर वर्तमान नपा परिषद् के गठन के बाद से ऐसी खिचड़ी पकी है की सब गडमड हो गया है कुछ समझ में नहीं आ रहा है की जनहित के मामलो में आखिर होगा क्या उधर नपा उपाध्यक्ष रंजना करण परमाल अभी कोप भवन में है बीते दिनों करण दादा जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय को नपा ले आये थे, उन्होंने यह विज़िट क्यों करवाई इसका आज तक पता नहीं चल पाया है इन्ही सब हालातो के चलते लगता है नीमच आफत में ही रहेगा, अभी इस बात का खुलासा होना भी बाकी है की सतना से आये एपीएस का अब क्या होगा मैडम के स्टे के चलते वे कौनसा चार्ज संभालेंगे