नीमच। भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे नीमच आगमन करेंगे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री रवि पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव तिवारी, जिला प्रभारी राहुल ओस्तवाल, विनीत सेठिया के नेतृत्व में भाजयुमो नीमच की संगठनात्मक बैठक 11 दिसंबर को संपन्न हुई। जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश स्तरीय अभियान खिलता कमल के जावद विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, संभाग प्रभारी गंगा पांडे के नीमच प्रवास कार्यक्रम को लेकर विस्तृत योजना तैयार की गई। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के प्रथम नीमच आगमन पर विशेष स्वागत व कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने को लेकर योजना बनाई गई।
खिलता कमल कार्यक्रम के जिला प्रभारी व महामंत्री रवि पाटीदार ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के सभी विधानसभाओं में क्षेत्र के प्रतिभावन युवाओं को एकत्रित कर संगोष्ठी का आयोजन करने के साथ उनका सम्मान करने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर भाजयुमो नीमच जिले के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री मदन गुर्जर द्वारा किया गया।