मंदसौर। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आजाद भारत के प्रथम गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर आज मंदसौर में करीब 11 बजे बीपीएल चौराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस अजा विभाग द्वारा माल्यार्पण कर उनके कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष संदीप सलोद, जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह चौहान, कार्यक्रम संयोजक सुरेश भाटी, शहर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर, जिला कांग्रेस महामंत्री लक्ष्मण दास मेघनानी, सुरेंद्र कुमावत, जितेंद्र सोपरा, प्रदेश प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया, जिला कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष विजय सिसोदिया, उपाध्यक्ष रमेश सिंगार, आदि उपस्थित रहे।