सिरोही। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों, जंगलराज, भ्रष्टाचार और कुशासन आदि अनेक मुद्दों को लेकर भाजपा द्वारा विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई जन आक्रोश यात्रा के रथ ने प्रत्येक ग्राम पंचायत, गांव, ढाणी होते हुए जिला मुख्यालय पर नुक्कड़ सभा और जन चौपाल आयोजन के बाद लोगों से प्राप्त रायशुमारी व रथ में लगे शिकायत पेटी में जनसमस्याओं के संकलित पत्र भरवाकर जिले के तीन रथों ने जयपुर कूच किया। यात्रा के दोरान सभी जगह नागरिकों ने भाग लेकर वक्ताओं की बातों को सुना और राज्य में बेलगाम सरकार को सबक सिखाने का संकल्प लिया। जिला मुख्यालय पर बुधवार देर शाम नुक्कड़ सभा के बाद सिरोही विधानसभा क्षेत्र के यात्रा संयोजक दिलीपसिंह मांडानी ने इसके समापन की घोषणा की।
भारतीय जनता पार्टी सिरोही शहर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने बताया की 4 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक विधानसभा क्षेत्र का सघन भ्रमण करते हुए रथ सिरोही पहुंचा जहां जन आक्रोश यात्रा के समापन अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, यात्रा संयोजक दिलीपसिंह मांडानी, सहसंयोजक प्रधान हंसमुख मेघवाल, अरुण ओझा सहित पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में राज्य कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करके रथ को जयपुर रवाना किया गया। इस मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा व जन चौपालों में वक्ताओं ने कहा कि राज्य कांग्रेस सरकार के 4 साल की विफलताओं और वादाखिलाफी के विरुद्ध नाराज जनता की भावनाओं के अनुरूप भाजपा द्वारा जन आक्रोश यात्रा निकाली गई है इसमें केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया गया।
भाजपा नेताओं ने कहा कि आगामी चुनाव 2023 में प्रदेश की जनता इस जनविरोधी सरकार को विदा करने का मन बना चुकी है उन्होंने स्थानीय निकायों की अकर्मण्यता का दर्द झेलती जनता और बड़े-बड़े सपने दिखाकर झूठे वादे के सहारे सत्ता में पहुंची कांग्रेस पर वोट के माध्यम से कड़ा प्रहार करने की आमजन से अपील की।
भाजपा ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी का झूठा वादा, लचर कानून व्यवस्था, परीक्षाओं के पेपर लीक से युवाओं के साथ कुठाराघात, लंबित भर्तियां, किसानों की जमीन नीलामी, भारी भ्रष्टाचार, बेलगाम अपराध, दलित एससी एसटी पर बढ़ते अत्याचार के मामले, होर्डिंग विज्ञापन के नाम पर पैसों की बर्बादी, शिक्षा व चिकित्सा में बड़े स्तर पर रिक्त पद, सड़क पेयजल शिक्षा चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी, कांग्रेस का सत्ता का आंतरिक संघर्ष, केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वित में लापरवाही आदि अनेक मुद्दों पर सरकार कटघरे में है।
इस अवसर पर सिरोही के मुख्य चौराहों पर चौपाल और नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, ताराराम माली, महामंत्री योगेंद्र गोयल, मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह देलदर, गणेश पुरोहित कैलाश नगर, कुपागम देवासी, तुलसीराम पुरोहित जावाल, मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़, गोपाल माली, एडवोकेट अशोक पुरोहित, महामंत्री जब्बरसिंह चौहान, वीरेंद्र एम चौहान, मोर्चा मंडल अध्यक्ष रिक्षितसिंह कोटेशा, हिमांशु वाघेला, ललित प्रजापत, इरशाद कुरैशी, प्रीति चौहान भाजयुमो के दीपेंद्रसिंह पीथापुरा, अनिल प्रजापत, पार्षद प्रवीण राठौड़, हितेंद्र ओझा, महिपाल चारण, धर्मवीर चारण, हार्दिक देवासी, प्रतिपक्ष नेता मगनलाल मीणा, मांगूसिंह बावली, हेमंत पुरोहित, अमराराम प्रजापत, अजय भट्ट, महेंद्र माली, लुंबाराम राणा, पार्षद मणिबाई माली, हेमलता पुरोहित, कपूराराम पटेल, अतीक रावल, गोविंद माली, चिराग रावल, शैतानसिंह परमार, भंवरलाल माली, रणछोड़ प्रजापत, धनपतसिंह राठौड़, गोविंदसिंह बारड़, सुनील गुप्ता, जितेंद्र खत्री, अमन प्रजापत, भरत छिपा, रमजान खान, मानक सोनी, प्रताप प्रजापत, इंदरसिंह मकवाना, रामेश्वर कंसारा, बाबूसिंह, रेखा जीनगर, सुरेश परमार, अर्जुन हीरागर, सोनिया हीरागर, सूरज कलावंत, विशाल वाघेला, अजय परमार, दिलीप पंडित, बंटी कंडारा, प्रवीण पुरोहित, सुरेश सुथार, नरपतसिंह, मयूर राठौड़, पृथ्वीसिंह, विशाल गुप्ता, सिद्धार्थसिंह, सुरेश कलावंत, जितेंद्र वैष्णव, राजपालसिंह, राजेंद्रसिंह, विकास रावल, सुरेश पटेल, भंवरसिंह समेत बड़ी संख्या में आमजन व कार्यकर्ता मौजूद थे।