नीमच। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का जिला चिकित्सालय परिसर में चल रहे धरने में क्षेत्र के पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को अपना समर्थन दिया है।
पटेल ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को स्थाई किया जाएगा। कोरोना काल में भी आप लोगों की सेवाएं सराहनीय रही है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार जानबूझकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को स्थाई नहीं कर रही है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी आपकी बात को प्रमुखता से उठाएंगे। मैं भोपाल बात करके विधानसभा में भी इस प्रश्न को उठाने के लिए अवगत कराऊंगा कि जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा की है ऐसे योद्धाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को स्थाई करके इनको मनोबल बढ़ाना चाहिए।
धरने का समर्थन जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश अहीर, दीपक पाराशर, पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल ने भी किया।