नीमच। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा अटल भाषण प्रतियोगिता और खिलते कमल प्रतिभावान युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर आज अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पुष्पमाला अर्पण कर मनाई गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में पधारे युवा मोर्चा के नीमच जिले के प्रभारी राहुल ओसवाल भी पधारे युवा मोर्चा के सभी साथी मौजूद रहे। सुखलाल पवार, आयुष कोठारी, दिनेश सेठिया, मंडल उपाध्यक्ष मोहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।