चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा बड़ीसादड़ी के बडवल में आदर्श महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का उद्घाटन डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर डेयरी अध्यक्ष ने अच्छी नस्ल के पशु पालने के साथ दुग्ध व्यवसाय में ज्यादा ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि दुग्ध व्यवसाय एवं कृषि दोनों साथ-साथ हम वर्षों से परंपरागत तरीके से करते आ रहे हैं, लेकिन आधुनिक युग में हमें पशुपालन में उत्तम नस्ल के जानवर पालने एवं कृषि में विभिन्न आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके अपनाकर अधिक लाभ कमाया जा सकता है।
डेयरी संघ द्वारा आगामी प्रस्तावित विभिन्न योजना जैसे पशुओं के क्रय पर 10 हजार रुपए का अनुदान देना एवं संघ सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। अधिक से अधिक पशुपालको को सहकारी समिति से जुडने का ओर संघ द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान करने के साथ ही संघ के हित में साथ खड़े रह कर संघ को आगे बढ़ाने के लिये एक जुट होने की बात कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हनुमंत सिंह, जगदीश टेलर, गणपत पुरी, मदन जणवा, शंकर लाल जणवा, देवकरण चौधरी, जय प्रकाश, बाबु लाल, रोशन, हिरा लाल, समस्त पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी दुग्ध दाता उपस्थित रहे।