नीमच। संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक गांधी वाटिका स्थित वात्सल्य भवन नीमच में आज से प्रारंभ हुआ। यह आयोजन सांवलिया चौबे परिवार द्वारा किया जा रहा है, जिसके कथा प्रवक्ता पंडित श्री रूद्र देव जी त्रिपाठी जावद वाले होंगे।
इस अवसर पर आज बावड़ी वाले बालाजी मंदिर तिलक मार्ग से मंगल कलश एवं पोथी यात्रा निकाली गई। जो कि पुस्तक बाजार, टैगोर मार्ग होते हुए वात्सल्य भवन पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मंगल कलश लेकर चल रही थी। सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत परीक्षित चरित्र, वराह अवतार, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, वामन अवतार, श्री राम अवतार, श्री कृष्ण अवतार, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, श्री कृष्ण लीला, रुक्मणी विवाह आदि का वर्णन कथा के माध्यम से किया जाएगा। यह कथा प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे से 4 बजे तक होगी। इस दौरान सायंकालीन धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सांवलिया चौबे परिवार के सदस्य एवं समाजजन शामिल हुए।