चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय दाहिमा दाधीच ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में लक्ष्मीनारायण दाधीच गाजू कुचेरा नागोर वाले को निर्वाचित घोषित किया गया।
जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी शिवदयाल शर्मा चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अखिल भारत वर्षीय दाहिमा दाधीच ब्राह्मण महासभा के चुनाव 25 दिसंबर को नागैर जिले में गोठ मांगलोद माताजी मंदिर के दाधीच चोक में संपन्न हुए। इस चुनाव में कुल 6 प्रत्याशियों ने भाग लिया जिसमें 1962 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विजेता रहे लक्ष्मी नारायण दाधीच को 1337 मत प्राप्त हुए। निकटतम प्रतिद्वंद्वी जगदीश प्रसाद को 366 मत प्राप्त हुए। लक्ष्मीनारायण दाधीच 971 मतों से विजयी घोषित किए गए। मतदान में निर्वाचन मंडल के सदस्य दुर्गेश शर्मा भीलवाड़ा, सुधीर जोशी उदयपुर, जितेंद्र दाधीच नागोर, खुशबू आसोपा जोधपुर, भरत व्यास भीलवाड़ा, कैलाश हलेड़, अभिषेक दाधीच भीलवाड़ा, सुरेश चंद शर्मा, भगवती लाल तिवारी, योग गुरु सुरेश शर्मा चित्तौड़गढ़, तपन दाधीच देवगढ़, अजय व्यास नावा, नागौर एवं दाधीच समाज के सभी युवा वर्ग ने पूरा सहयोग कर इस चुनाव को सफल बनाने का प्रयास किया। चुनाव में स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस ने पूर्ण सहयोग कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। चुनाव परिणाम में अंजना शर्मा को 27 मत, जगदीश प्रसाद दाधीच को 366 मत, लक्ष्मी नारायण दाधीच को 1337 मत, विश्वंभर प्रकाश भट्ट को 70 मत, विष्णु दाधीच को 21 मत, शंकरलाल को 102 मत और नोटा मंे 5 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन अधिकारी शिवदयाल शर्मा चित्तौड़गढ़ ने विजयी प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण दाधीच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र दिया।