चित्तौड़गढ़। श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान की आम सभा रविवार को अभिमन्यु पार्क के समीप हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित की गई। आम सभा के मुख्य अतिथि जीतमल लाड़ना व अध्यक्षता बालचंद गेन्दर ने की।
संस्थान सचिव पूर्व पार्षद राजकुमार बेरा ने बताया कि गांधीनगर स्थित समाज के छात्रावास का निर्माण कार्य मल मास की समाप्ति पर कार्य प्रारम्भ किए जाने का सर्व सहमति से निर्णय पारित किया गया, जिस पर उपस्थित समाजजनों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए निर्माण कार्य पर खर्च होने वाली राशि एवं फंड( आय) एकत्रित किए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। संस्थान कोषाध्यक्ष घनश्याम खनारिया ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान समाज के वयोवृद्ध एवं भामाशाहों को उपरना ओढ़ा कर सम्मान किया गया।
इस दौरान मकर संक्रांति पर्व पर गायों को लापसी खिलाए जाने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने, सामूहिक विवाह स्मारिका का अतिशीघ्र विमोचन किए जाने आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
आमसभा में शिवलाल आडाणिया, डालचंद खटोड, मांगीलाल मोरवाल, सुरेश चन्द्र साडीवाल, कन्हैयालाल, मदन लाल खनारिया, गिरजा शंकर लाड़ना, रमेश चन्द्र खन्ना, किशनलाल धनेरिया, रतन लाल गेन्दर, कालूलाल सिरोठा, चतुर्भुज डूंगरवार ,अशोक कलोया, देवी लाल जाजपुरा सहित बेगूं, घटियावली सज्जनपुरा ,आंवलहेडा, बाडी, कपासन आदि आस पास क्षेत्रों से समाजजन उपस्थित थे।