झालावाड़। झालावाड़ के दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने झालावाड़ सर्किट हाउस में दिव्यांगजन जनसुनवाई में मुख्य फेलोशिप योजनाओं को विस्तार से समझाते हुए आगे जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
संजीव वर्मा द्वारा लोगो को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जिसमे दस लाख का कैशलेस ईलाज, पाँच लाख का दुर्घटना बीमा, ओल्ड पेंशन स्कीम 2004 से नियुक्ति वाले कार्मिको को ओपीएस की जानकारी, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में शहरों में सो दिन का रोजगार गारंटी, इंदिरा रसोई योजना से मात्र आठ रुपये में पौष्टिक खाना, अप्रैल से बीपील धारकों एवं उज्ज्वला योजना रेजिस्ट्रेशन वालो को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, बालिकाओं और महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन निःशुल्क वितरण, दिव्यांगजन को इस बजट के मिलने वाली 5000 स्कूटी, बालिकाओं एवं कॉलेज छात्राओं को मिलने वाली 20000 स्कूटी वितरण, छात्रों को स्कूल की ड्रेस, एवं किसानों और आमजन को मिलने वाली सस्ती दरों पर बिजली, एवं युवाओ को मिलने वाले रोजगार की जानकारी दी गई।
संजीव वर्मा ने बताया राजस्थान के काँग्रेस ने इन चारों वर्षो में उत्कृष्ट कार्य किये हैं जिनको जनजन तक पहुंचाने के लिए हम संकल्पित हैं।