चित्तौड़गढ़। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़ के बुधवार शाम को चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर कलेक्ट्री चौराहे पर खेलप्रेमियों एवं मित्रगणों की और से भव्य स्वागत किया गया।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शक्तिसिंह राठौड़ हाल ही सम्पन्न आरसीए के चुनाव में निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। बुधवार शाम को शक्तिसिंह राठौड़ सड़क मार्ग से अपने गृहक्षेत्र चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां पहुंचने पर कलेक्ट्री चौराहे पर आतिशबाजी कर तथा फूलमालाओं से लादकर शक्तिसिंह का स्वागत किया गया। खेलप्रेमियों एवं मित्रगणों ने मुंह मीठा कराकर राठौड़ को शुभकामनायें देते हुए इसे क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताई। स्वागत करने वालों में भूपेन्द्र वर्मा, सी.पी. शर्मा, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, एडवोकेट प्रदीप गहलोत, गोपाल जाजू, योगेश आसनानी, निर्मल जैन, पार्षद रणजीत लोठ, करणी सेना के जिलाध्यक्ष मोन्टी बन्ना, डीसीए के अनिरूद्ध वत्स, संजय जैन, जीवन कोदली, कुलदीप बारेसा, पिन्टू विजयवर्गीय सहित डीसीए के पदाधिकारी, खेलप्रेमी एवं मित्रगण शामिल थै।