चित्तौड़गढ़। जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि संस्थान के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय उम्मेद सिंह धोली की चौथी पुण्य तिथि पर जौहर भवन, गांधी नगर चित्तौड़गढ़ पर 30 दिसंबर 2022 को श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रातः 11.15 बजे आयोजित किया जाएगा।
श्री धोली 40 वर्षों तक अनवरत संस्थान के अध्यक्ष रहे इनका जौहर भवन निर्माण एवं जौहर मेले को ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे राजपूत समाज सहित सर्व समाज व इतिहासकार, साहित्यकार कवि गण सभी पधार कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह विजयपुर, उपाध्यक्ष शक्ति सिंह मुरलिया ,महिला उपाध्यक्ष निर्मला कंवर राठौड़, संयुक्त मंत्री गजराज सिंह बराड़ा, कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भाटी आदि की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संस्थान की ओर से आयोजित होगा।