जावरा। नगर की खाचरोद नाका स्थित कृषि उपज मंडी के बाहर अब तक लहसुन की लंबी कतारें नजर आ रही थी, लेकिन बुधवार को मटर की ज्यादा आवक होने से कई लंबी कतारें लग गई। वहीं दोपहिया वाहन के अलावा पिकअप ट्रैक्टर ट्रॉली अन्य लोडिंग वाहन बड़ी संख्या में पहुंचे तो मंडी की अर्थव्यवस्था बिगड़ती हुई नजर आई। मटर के बाद ज्यादा आ जाने के कारण मंडी के बाहर बड़ी संख्या में वाहन इकट्ठे हो गए। जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा एवं कई देर तक किसान एवं व्यापारियों के बीच बहस बाजी भी चलती हुई नजर आई।
वहीं आपको बता दें कि अभी वर्तमान में मटर के भाव सामान्य नजर आ रहे हैं वही पिछले दो-तीन दिनों से मटर की आवक बढ़ गई है। वहीं दोपहिया वाहन पर मटर लाने वालों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इधर मंडी की व्यवस्था की भी पोल खुलती नजर आई। मटर मंडी में जगह पर्याप्त ना होने से लीलाम कार्य भी समय से नहीं चल रहा है, ट्रैफिक जाम एवं अत्यधिक गंदगी से किसान आए दिन परेशान हो रहे हैं।
वहीं इसको लेकर मंडी सचिव आरके जैन ने बताया कि मटर की आवक अत्यधिक बढ़ गई है। व्यवस्था करने का प्रयास निरंतर जारी है। वहीं मटर 10 से 12 रुपये प्रति किलो होलसेल भाव में बिका, वहीं पेंसिल मटर 15 से 16 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। मटर लेकर आ रहे किसानों को मंडी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।