भवानीमंडी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ प्रान्त का 58 वां प्रांत अधिवेशन वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में 27 से 29 दिसंबर को आयोजित किया गया।
जिला संयोजक पवन योगी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन में झालावाड़ जिले के भवानीमंडी से 18 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। अधिवेशन प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ प्रारंभ हुआ प्रांत अधिवेशन में नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष डॉ घनश्याम शर्मा और नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री हर्षित ननोमा ने पदभार ग्रहण किया।
प्रांत अधिवेशन में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय महिला पहलवान बबिता फोगाट, उद्घाटनकर्ता राम स्नेही संप्रदाय के प्रमुख रामदयाल जी महाराज, विशिष्ठ अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत रहे। अधिवेशन के दूसरे दिवस भव्य शोभायात्रा निकाली गई और शोभायात्रा के पश्चात खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र नेताओं के भाषण के कार्यक्रम हुआ और अधिवेशन के अंतिम दिन प्रांत अध्यक्ष डॉ धनश्याम शर्मा ने नवीन सत्र की प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे भवानीमंडी जिले से गोवर्धन गुप्ता को प्रांत SFS संयोजक, कुशवंत नागर को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, शिवानी राठौर को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।