जावद। 6 जनवरी को सुबह प्रातः 10 बजे जावद बस स्टैंड पर आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए आम आदमी पार्टी की विचारधारा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और प्रदेश में बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार और मध्यप्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त जनता और सत्ता के नशे में मस्त विधायक एवं कैबिनेट मंत्रियों और प्रदेश में प्रतिदिन महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचार आदि के विषय में जावद क्षेत्र की जनता को अवगत कराया। आम आदमी पार्ट की कार्यशैली से प्रभावित होकर 50 से 60 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन अग्रवाल, नीमच जिला तिरंगा शाखा के बालचंद वर्मा, जिला विधि प्रकोष्ठ के सत्यनारायण ओझा, पार्टी के वरिष्ठ मार्गदर्शक प्रहलाद काबरा, आम आदमी पार्टी जावद विधानसभा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रमुख इब्राहिम, जावद विधानसभा उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष उदय राम, विधानसभा संगठन सचिव डॉ राजू पाल, मीडिया प्रभारी अमर बंग, करण सिंह, लोकेश पाल और भी कहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।