जावद। विधानसभा क्षेत्र जावद में अपने दौरे के दौरान कांग्रेस नेता रांका को जाट क्षेत्र के गाँवो में निवास करने वाले ग्रामीणों ने बताया था कि क्षेत्र के गांवों में मोबाइल नेटवर्क की बड़ी गंभीर समस्या हैं और हमें इससे निदान दिलवाए, उस दौरान कांग्रेस नेता रांका ने उक्त विषय पर ग्रामीणों की इस समस्या को हल करने का आश्वासन दिया था।
कांग्रेस नेता रांका ने जानकारी देते हुए बताया कि जहाँ देश मे 5G की तैयारी हो रही हैं वहीं जावद विधानसभा के कई गांवों में 2G नेटवर्क भी पूरे नहीं आ रहे है। दौलतपुरा, तुमड़िया, ग्वालियर कला एवं खुर्द, बागपुरा, खातीखेड़ा, लक्ष्मीपुरा, काबरा खेड़ी, खातीखेड़ा इत्यादि गाँवो में इस बाबत लम्बे समय से परेशानी थी। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए मेरे द्वारा इस विषय पर संचार विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया था जिसका परिणाम आमजन के सामने अब दिख रहा हैं। जल्द ही क्षेत्र में टावर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा जिससे आमजन को थोड़ी राहत महसूस होगी, अन्य नेटवर्क प्रदाता कंपनियों से भी बात की जा रही है और उन्हें भी क्षेत्र में अपनी सेवा देने का आग्रह किया गया है। रांका ने आगे बताया कि जावद विधानसभा में शिक्षा और शिक्षित की सोच के साथ विकास की सोच को आगे बढ़ाने के लिए में सदैव प्रयासरत हूँ।