KHABAR : मंदसौर जिले के सुवासरा में सर्वाेदय संकल्प शिविर का आयोजन, उज्जैन संभाग प्रभारी महेन्द्र सिंह गुर्जर ने विभिन्न विषयों पर डाला विस्तार से प्रकाश, पढ़े खबर
सुवासरा। मंदसौर जिले के सुवासरा में आज जिला मन्दसौर में ब्लॉक स्तरीय सर्वाेदय संकल्प शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। शिविर में राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के महामंत्री एवं प्रशिक्षक प्रशांत पाठक एवं राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के उज्जैन संभाग प्रभारी महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कांग्रेस इतिहास, संविधान, राष्ट्रनिर्माण सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शिविर में लगभग 110 शिविरार्थियों ने भाग लिया। सभी शिविरार्थियों ने निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीयन करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम से हुई समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। शिविरार्थियों से आगामी कार्यक्रम करने के लिए उनसे मंडलम स्तर पर कार्ययोजना बनाकर इन्ही विषयों पर कार्य करने की रूपरेखा तैयार की गई। शिविर में जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक स्तर के सभी प्रमुख नेतागण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण, जिला पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद सदस्यों, सरपंच सहित युवा साथियों ने भाग लिया। इस अवसर शिविर संयोजक महेश पाटीदार ने आभार व्यक्त किया