नीमच। जिले के नव नियुक्त अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने बताया कि 30 जनवरी को नीमच जिले के जावद में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में जयवर्धन सिंह पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश पधार रहे हैं। वे प्रातः 11.30 बजे गांधी जी मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे नीमच टाउन हाल में आयोजित नीमच जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर जिले के नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया औपचारिक पद भार ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर प्रभारी मुजीब कुरेशी उपस्थित रहेंगे। नीमच के कार्यक्रम के बाद वे अन्य ग्रामों में आयोजित नीमच ग्रामीण क्षेत्र के राजपूत समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
चौरसिया ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शरीक होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।