नीमच। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने 2023 का लक्ष्य तय कर दिया है। इस बार चुनाव में 200 पार का लक्ष्य तय कर दिया है। आगामी चुनाव को लेकर शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर भाजपा दीनदयाल मंडल और उत्तर मंडल के पदाधिकारियों की आगामी कामकाजों को लेकर बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा भाजपा ने विधानसभा चुनाव में इस बार 200 पार का लक्ष्य रखा है सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को हितग्राहियों के बीच तक जाने और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने वाले हर काम की मॉनिटरिंग करें।अबकी बार 200 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी शक्ति और समर्पण के साथ कार्य करना आवश्यक है। चुनाव में इस बार युवाओं की भूमिका अहम रहेगी ।कार्यकर्ताओं यह संकल्प लेकर कार्य करें । जिले में बूथ विस्तार योजना की शुरुआत होगी हर बूथ को मजबूत कर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं जिस पर हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। बैठक में जिलों में विकास यात्रा एवं बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर शक्ति केंद्र स्तर पर बैठको का आयोजन करनें एवं पन्ना समिति बनाए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपडा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, महेंद्र भटनागर, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, सर मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा ,महामंत्री सुखलाल पंवार, मंडल महामंत्री दारासिंह यादव, जिलाउपाध्यक्ष सुनील कटारिया, महामंत्री सूरत सिंह शक्तावत मंचासीन थे। जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। विगत दिनों मंडल में जिन कार्यकर्ताओं की मृत्यु हुई उन्हें 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।