नीमच। जिला कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया 30 जनवरी 2023 सोमवार को दोपहर 3 बजे टाउन हॉल में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के एवं नीमच प्रभारी मुजीब कुरैशी के आतिथ्य में पदभार ग्रहण करेंगे।
जिला कांग्रेस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएसयूआई, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं किसान कांग्रेस, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, जिला कांग्रेस इंटक प्रकोष्ठ नीमच, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, शिक्षक कांग्रेस, उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं सभी प्रकोष्ठ सदस्य एवं जिले भर के कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता को आमंत्रित हैं किया गया है और साथ ही अपील की है कि नई ऊर्जा के साथ नए जिलाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसी जन पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाए एवं पार्टी की एकता और मजबूती को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प ले।