नीमच। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को एलइडी के माध्यम से सुना। नीमच सिटी सरदार मोहल्ला स्थित विधायक निवास पर रविवार को कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना।
कार्यक्रम उपरांत विधायक परिहार ने कहा कि सभी देशवासियों को पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखना व सुनना चाहिए। ताकि प्रत्येक नागरिक को यह पता लग सके कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की देश हित में क्या कार्य योजना है। मन की बात में प्रधानमंत्री आमजन के मन को छूने वाली बात करते है।
ज्ञात हो कि पीएम मोदी जी मन की बात कार्यक्रम जिले के सभी बूथों पर हो रहा है। इसके साथ ही मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत बूथ क्रमांक 28, 29, 20 शक्ति केंद्र क्रमांक 2 पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
विधायक परिहार ने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करें एवं सभी को संगठित करने का कार्य करें। कार्यकर्ताओं जनमानस के बीच में जाकर केंद्र की भाजपा सरकार उपलब्धियों को जनमानस के बीच में पहुंचाने का कार्य करें।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र भटनागर, पार्षद दारासिंह यादव, रामचंद्र धनगर, रमेश राठौर, मनीष चौरसिया, मनीष बैंस, विनोद शर्मा, गोलू नामदेव, सुरेंद्र सिंह, भय्यू ग्वाला सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण उपस्थिति थे।