मंदसौर। दिनांक 29 जनवरी को गांधी चौराहे पर किसान कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का किसान विरोधी नीतियों को लेकर पुतला दहन किया गया है। दो किसान नेता पुतला दहन में झुलस गए जिन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया।
किसान कांग्रेस नेता ने बताया कि शिवराज सरकार ने प्रदेश को 15 साल से भ्रष्टाचार व्याप्त प्रदेश बना रखा है। किसानों को 15 सालों से जिस दुर्दशा से गुजरना पड़ रहा है उसको लेकर भ्रष्ट, निकम्मी सरकार के खिलाफ किसान कांग्रेस ने पुतला दहन किया। हमारी मांग है कि 10 वर्ष बीत चुके हैं अभी तक कृषि मंडी के चुनाव नहीं हुए हैं और न ही सोसाइटी के चुनाव हुए हैं। सरकार अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए इन चुनाव को नहीं करवा रही है। किसानों की आवाज कोई नही सुन रहा उनको उचित दाम नहीं मिल रहे। पुतला दहन करने का मुख्य कारण है कि अभी जो ओलावृष्टि हुई है किसानों को न ही बीमा मिला और न ही मुआवजा मिला है। बारिश में भी अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसल खेत में पड़ी पड़ी सड़ गई थी लेकिन इस सरकार ने बीमा का एक रुपया भी किसानों को नहीं दिया और बता दिया की नुकसान नाम मात्र का हुआ। जबकि 50 प्रतिशत फसले बारिश के पानी से नष्ट हो चुकी थी और अभी भी ठंड से जो पाला गिरा है ओलावृष्टि हुई उससे भी फसलों में बहुत नुकसान पहुंचा है। हम चाहते हैं कि उचित सर्वे कराया जाए और पूरे प्रदेश भर के किसानों से आग्रह है कि इस भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके।