जावद। मप्र की भाजपा सरकार व जावद के विधायक व मंत्री सकलेचा की अनीति व अन्याय के चर्चे चारों तरफ फेल चुके हैं । मंत्री सकलेचा का याराना इतना मजबूत है कि वे उनके मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए सारी हदें पार कर जावद विधानसभा के किसानों, मजदूरों और आदिवासियों को बत्तर हालातों में पहुंचाने में भी कोई रहम नहीं बरत रहे हैं। उन्हे प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। किसान का कब्जा हटाने के लिए उनके उद्योग मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए वह सत्ता के पद का दुरुपयोग करते हुए शासन प्रशासन को अपनी उंगलियों पर नचाते हुए तानाशाही बरत रहे हैं। जिससे किसानों, मजदूरों, आदिवासियों व आमजनता में डर का माहौल पैदा हो चुका है। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों, मजदूरों आदिवासियों व क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी है, किसी के साथ भी अनीति अन्याय होने नहीं दिया जाएगा । भाजपा सरकार और उनके जनप्रतिनिधियों के दिन अब लद चुके है, जनता 2018 के चुनाव में भाजपा को नकार चुकी थी पर ये लोग लोकतंत्र में सारी हदें पार कर सत्ता हथिया कर बैठे है, अब जनता भी उन्हें अधिक दिन सहन नहीं करने वाली। आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सिखा कर रहेगी।
उक्त बात मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्द्धनसिंह ने कहीं । वे जावद में आयोजित किसान, मजदूर आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। भाजपा सरकार व मंत्री सकलेचा से पीड़ित किसान बालकिशन धाकड़ व डीपी धाकड़ को उन्होंने मंच पर बुलाया। उन्होंने कहा की इन किसानों के साथ भाजपा सरकार व मंत्री सकलेचा के संरक्षण में जो दुर्व्यवहार हुआ है भेदभाव व अन्याय हुआ वह सभी को पता होना चाहिए। भाजपा की कथनी और करनी सभी को पता चलना चाहिए। पीड़ित किसान के पास उनकी जमीन के कागजात होने के बाद भी मंत्री सकलेचा ने उनके उद्योगपति मित्र को सोलर प्लांट लगाने के लिए किसान का कब्जा हटवाया और तो और किसान की जमीन पर खड़ी फसलों को भी नष्ट करवाया । इस प्रकार की सोच भाजपा सरकार व उसके विधायक मंत्री की है वह अपने लाभ के लिए इतना नीचे गिर सकते हैं कि उनको किसान, मजदूर, आदिवासियों के हित की चिंता नहीं है। जब हम तहसीलदार और कलेक्टर से बात करते हैं तो वह भी भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों का हवाला देकर बात को टाल देते हैं । जिला प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है। जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि हर सरकार की जिम्मेदारी होती है जो किसान अन्नदाता है उसको उसका हक मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा की वर्तमान में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है खाद्य पदार्थों सहित खाद्य तेल के भावो में 4 गुना से अधिक वृद्धि हो चुकी है भाजपा है तो यह सब मुमकिन हो रहा है।
जयवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेस को 15 महीने मिले थे मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उस 15 महीने की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने वह काम करके दिखाया था जो भाजपा के लोग 15 साल में भी नहीं कर पाए। हमने कर्जमाफी शुरू कर दी थी पर अफसोस यह था कि सिंधिया बिक गए और आपको पता है कि कांग्रेस की सरकार कैसे गिरी। हमने कर्जा माफ की शुरुआत कर दी थी वह सरकार की योजना थी। भाजपा सरकार की नियत में खोट था अगर नियत साफ होती तो वह अब तक किसानों का कर्जा माफ कर सकती थी। अब चुनाव में 8 महीने रह गए हैं अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम मेरा वादा है मध्य प्रदेश के एक एक किसान का 2 लाख तक का कर्जा कांग्रेस सरकार माफ कर देगी। हम भाजपा सरकार से कर्ज माफी की बात करते हैं तो कहते हैं कर्ज माफी की बात मत करो। भाजपा किसानो को सम्मान निधि दे रही है और वह किसान निधि 6 हजार रुपए साल के किसानों को मिल रही है मतलब कि ₹500 महीना यह सम्मान नहीं किसानों का अपमान है। जयवर्धन सिंह ने कहा की राहुल गांधी ने 2019 में कहा था कि कांग्रेस की सरकार वापस बनाईये हम न्याय योजना लाएंगे हम किसानों को 6 हजार रुपए साल के नहीं, 6 हजार रुपए प्रतिमाह देंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए आयोजक पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि जावद के विधायक व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा उनके उद्योग मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों व आदिवासियों, मजदूरों की जमीनों को जबरन हड़प कर उद्योग पतियों को आवंटित कर रहे हैं । बीते कुछ दिनों पूर्व का मामला है 50 साल से जिस जमीन पर जावद में न्याति जी का कब्जा था वहां बिना नोटिस दिए नगर पालिका जावद द्वारा मंत्री सकलेचा के संरक्षण में उनकी जमीन पर रास्ता बना दिया और उन्हें डराया धमकाया गया। इस प्रकार की अनीति पूरे जावद विधानसभा में हो रही है कांग्रेस पार्टी मजदूरों, आदिवासियों व किसानों के साथ खड़ी है जब भी मौका मिलेगा हम उन्हें न्याय दिलाएंगे । बात करें सुवाखेड़ा खदान की तो वहां के लोगों को भाजपा की सरकार व विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहीं का नहीं छोड़ा। 15 सालों में इतना परेशान कर दिया कि वह बत्तर हालातों में जीवन जीने पर मजबूर हुए। वहां की 200 हेक्टर की भूमि को उद्योगपति मित्रों , विक्रम सीमेंट या अन्य मित्रों को देना चाहते हैं। सुआखेड़ा खदान के लोगों के अथक परिश्रम के बाद आज वे कोर्ट से मिले स्टे के बाद खदान चला रहे हैं। लेकिन मंत्री सकलेचा उन्हें खदान से बेदखल करना चाहते हैं। जावद विधानसभा में किसानों को, आदिवासियों, मजदूरों को परेशान करने का काम निरंतर किया जा रहा है। अनीति की जा रही है मुआवजा नहीं दिया जा रहा है । आदिवासियों के साथ अनीति हो रही है । उनकी जमीन छीनने का प्रयास हो रहे है। मंत्री हमेशा जुमलेबाजी कर किसानों मजदूरों आदिवासियों व आम जनता को परेशान करने पर तुले हुए हैं सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि जावद विधानसभा का हर व्यक्ति जानता है कि 100 बीघा आसन दरिया नाथ की जमीन पर मंत्री सकलेचा ने कब्जा कर रखा है हमें जब भी मौका मिलेगा कांग्रेस सरकार जब भी आएगी तो हम किसानों आदिवासियों और मजदूरों व आम जनता के हित में वहां से सकलेचा का अतिक्रमण रूपी कब्जा हटवाके रहेंगे।
कार्यक्रम में मंच पर प्रभारी मुजीब कुरैशी, सह प्रभारी चंद्र प्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, मंगेश संघई, सोमिल नाहटा, तरुण बाहेती हाजी बाबू सलीम, इंदरमल पामेचा, परशुराम सिसोदिया मंचासीन रहे।
कार्यक्रम को मुजीब कुरैशी, चंद्रप्रकाश शर्मा, अनिल चौरसिया, नंदकिशोर पटेल, सोमिल नाहटा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने किया।
कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में किसान, मजदूर, आदिवासी, आम जनता व कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
संबोधन के दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने महात्मा गांधी अमर रहे, भारत माता की जय, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद और जय-जय कमलनाथ के नारे लगाए, साथ ही उपस्थित भीड़ ने सत्तू भैया जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाएं। संबोधन के दौरान जयवर्धन सिंह ने आयोजक सत्यनारायण पाटीदार को अपने परिवार का सदस्य बताया ।
सत्यनारायण पाटीदार के नेतृत्व सैकड़ों की संख्या में एक जाजम पर नजर आए कांग्रेसी-
कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व जयवर्धन सिंह जावद में सत्यनारायण पाटीदार मित्र मंडल द्वारा भव्य अगवानी कर उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया। जावद नगर पूरे कांग्रेसी माहौल में ढल गया। कार्यक्रम में उमड़ी हजारे के संख्या में उमड़ी भारी भीड़ ने सभी में उत्साह का संचार किया। बारिश की संभावना को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की गई थी। मौसम के उतार-चढ़ाव के बाद भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ यह सत्यनारायण पाटीदार मित्र मंडल के व्यवहार, कुशल नेतृत्व का ही परिणाम रहा। हर कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज नजर आ रहा था। एक नई ऊर्जा का संचार कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिख रहा था। कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लग रहे थे। सत्यनारायण पाटीदार जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लग रहे थे। इस कार्यक्रम में सत्यनारायण पाटीदार ने अपना प्रभुत्व दिखाया। उनके नेतृत्व में एक जाजम पर हजारों की संख्या में कांग्रेसियों की एकता नजर आई। पूरे कांग्रेसी माहौल में कार्यक्रम में उपस्थित भारी भीड़ और व्यापक तैयारियों मैं सभी का ध्यान सत्यनारायण पाटीदार की ओर आकर्षित किया। यह आयोजन जावद में चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी का दमदार व असरदार चुनावी आगाज हो चुका है । इस सफल ऐतिहासिक आयोजन से निश्चित ही कांग्रेस जनों में उत्साह का संचार हुआ है और इसका श्रेय जाता है जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार को ।