KHABAR : ग्राम सुठोली में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे खेल प्रेमी, पढ़े संतोष गुर्जर की खबर
रतनगढ़। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फरवरी माह में टेनिस बॉल क्रिकेट ग्रामीण स्तरीय टूर्नामेंट का आगाज हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, गांव के सरपंच हेमराज भील, कैलाश चारण, आईटी सेल प्रभारी नितेश सेन, बबलू पाटीदार सभी अतिथि मौजूद रहे ।
इस अवसर पर सुठोली के खिलाड़ियों और आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्प हार माला से स्वागत और अभिनंदन किया गया।
दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को पिच पर खेल भावनाओं के साथ देखकर जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने पिच पर पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय किया और उनका स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ उनको खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा ने कहा आप सभी खिलाड़ी हमारे क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। हम आप सभी आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आप अपने परिवार गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करें हमारा सहयोग सपोर्ट और आशीर्वाद हमेशा आपको मिलता रहेगा। इस मौके पर सभी खेल प्रेमी और ग्रामीण जन अधिक से अधिक उपस्थित रहे।