नीमच । बड़ी हास्यापद स्थिति है या युं कहे की कांग्रेस की मज़बूरी है जो ऐसे ऐसे व्यक्तियों को वचन पत्र प्रभारी एवं नेता बना देती है जिन्हे कांग्रेस की वर्तमान स्थिति एवं उसका पूर्व का इतिहास ही नहीं मालूम होता है और दुसरो को भाजपा की बी पार्टी बताते हुए भी शर्म नहीं आती है, जो यह बयान देती है कि जहां जहां कांग्रेस मजबूत होती है वहां वहां भाजपा झाड़ू को भेज देती है लेकिन वो यह भूल जाती है की उसी झाड़ू ने दिल्ली में 15 साल से चले आ रहे कांग्रेस के एक छत्र राज को उखाड़ फेंककर दो चुनावो में जीरो सीट पर लाकर पटक दिया था और भाजपा को एक बार 3 और दूसरी बार 7 सीटों पर लाकर धरातल दिखा दिया और दोनों ही पार्टियों को बिजली पानी शिक्षा रोजगार महिला सम्मान, बेहतर हॉस्पिटल जैसे विकास का मॉडल थमा दिया। वही दूसरी और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटे जीतकर भाजपा और कांग्रेस को पटखनी देकर झाड़ू चला दिया। उक्त तंज कसते हुए आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए कांग्रेसियो से कहा कि आप अपने नेता को इस प्रकार का बयान देने से पूर्व थोड़ा ज्ञान दे देते तो कांग्रेस पार्टी की फजीयत नहीं होती क्योंकि देश की जनता जानती है की आज कांग्रेस की क्या स्थिति है, और कौन भाजपा की बी पार्टी बनकर भाजपा की बैसाखी बन रही है।
अग्रवाल ने डॉ विजयलक्ष्मी साधो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेडम आप नहीं जानती की जिस नीमच की लाल माटी पर आपने जो बयान दिया है उसी लाल माटी की नगर पालिका के अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों ने ही भाजपा की बैसाखी बनकर भाजपा का अध्यक्ष बनाया, तो दूसरी और कमलनाथ सरकार में राष्ट्रीय स्तर के नेता ने एवं प्रदेश के कोंग्रेसी विधायकों ने भाजपा की बैसाखी बनकर प्रदेश में कांग्रेस की जगह भाजपा की सरकार बनाई थी। वही दूसरी और चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में भी भाजपा की बैसाखी बनकर सदन से वाकआउट कर एक पार्षद का वोट भाजपा ने अपने पक्ष में डलवाकर आम आदमी पार्टी की जगह भाजपा का मेयर बनाया था। साधोजी और आप को क्या क्या याद दिलाऊ आप को तो कर्णाटक का भी याद नहीं होगा और न ही गोवा का जहां आपका बहुमत होते हुए भी भाजपा ने सरकारे बना ली थी और विस्तृत रूप से याद कीजिएगा चाहे प्रदेश के त्रिस्तरीय चुनाव हो मंदसौर नगर पालिका में अध्यक्ष का चुनाव हो, हर जगह जहां जहां भाजपा को पार्षदों, विधायकों, सांसदों, पंचो, जनपद सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों की आवश्यकता भाजपा का बोर्ड बनवाने एवं मुख्य्मंत्री बनवाने के लिए पड़ी वहां वहां कांग्रेस भाजपा की बैसाखी बनकर एक पैर पर खड़ी मिलती है और अज्ञानता वश कांग्रेस की जगह आप झाड़ू वाली आम आदमी पार्टी को बी टीम बताती है जो बड़ा हास्यापद लगता है।
अग्रवाल ने कहा कि आप पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन गई है और अब जब आम आदमी पार्टी प्रदेश की 230 ही विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है तो भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टिया आप की जनकल्याणकारी योजनाओ से घबराकर उल जलूल बयान दे रही है जो अपने आप ही प्रमाणित करता है की दोनों पार्टिया आप की झाड़ू से कितनी घबराई हुई है। अभी तो यह शुभारम्भ है अभी जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएंगे दोनों ही पार्टिया और नजदीक आकर एक दूसरे से गुजरात और हिमाचल की तर्ज पर जुड़ती जावेंगी और भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर आप के खिलाफ लड़ेंगी। जैसा की सभी को सर्वविदित है कि कांग्रेस ने भाजपा को गुजरात में वाकओवर देकर भाजपा की सरकार बनाई तो दूसरी और भाजपा ने हिमाचल में कांग्रेस को वाकओवर देकर कांग्रेस की सरकार बनवाई, अगर डॉ महोदया को प्रमाणिकता चाहिए तो दोनों राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओ की सभाओं की तुलना कर लीजियेगा अपने आप प्रमाणित हो जावेंगा की गुजरात में कितनी सभाये राहुल गाँधी ने की और वहीं पर हिमाचल में मोदी ने कितनी सभाये की। इतना तो आप पड़ी लिखी है की गणित लगाकर अंदाजा लगा लेंगी और फिर भी समझ नहीं आये तो में आपको खुली चुनौती देता हुं नीमच के किसी भी सार्वजनकि स्थान पर खुले मंच पर आ जाइये में बी पार्टी की परिभाषा समझाने के लिए बहस को तैयार हूँ, खुला न्योता है और नहीं तो आगे से ऐसा कोई बयान देने से पूर्व अपनी पार्टी के पूर्व इतिहास का अध्ययन कर लीजियेगा और फिर आम आदमी पार्टी के सम्बन्ध में बयान देने का कष्ट कीजिएगा। खुले मंच पर बहस के लिए इंतजार रहेगा।