BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्टोरेट सभागार में आज दोपहर में.. <<     REPORT : अनुपयोगी व खुले नलकूपों-बोरवेलों को.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि उत्पादन.. <<     KHABAR : शंकर नेत्र चिकित्सालय व जिला अस्पताल के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मां बगलामुखी मंदिर कोटरा में मनाया.. <<     BIG NEWS : घर का आंगन और खाना खाती महिला, जब पहुंचा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पीएसएससीआईवीई भोपाल में अकादमिक.. <<     KHABAR : पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : एमपी में दर्दनाक सड़क हादसा, भजन-कीर्तन के.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का ग्राम बरूखेड़ा और काली.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम प्रधान जिला न्यायाधीश ने देखी जेल.. <<     KHABAR : जल संवर्धन और संरक्षण के लिए जन जागरण.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कृषकों के लिए अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 8, 2023, 7:14 pm
KHABAR : जिला इंका अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ का तीखा प्रहार, बोले- भाजपा सरकार की घोर नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए विकास यात्राओं की नौटंकी, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। मिशन 2023 के मद्देनजर भाजपा द्वारा प्रदेश भर के साथ - साथ नीमच जिले में भी इन दिनों विधानसभा वार निकाली जा रही विकास यात्राओं को लेकर नीमच जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने भाजपा की नीति और नीयत पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जन - समर्थन से बनी काँग्रेस की कमलनाथ सरकार को षड्यंत्र , लालच और धनबल के सहारे असमय ही सत्ता से बेदखल करने वाली भाजपा की शिवराजसिंह सरकार हर मोर्चे पर अपनी घोर विफलता और लोकतांत्रिक काँग्रेस सरकार को गिराने के पाप पर पर्दा डालने के लिए प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए विकास यात्राएं निकाल कर विकास  के फर्जी तथ्यों का ढोल पीट रही है ।
यहाँ जारी एक बयान में राठौड़ ने कहा कि ,  वर्ष 2018 में कमलनाथ के नेतृत्व में बनी काँग्रेस सरकार ने 15 महीनों की अल्पावधि में ही भाजपा के 15 वर्षो के पूर्ववर्ती शासन काल में ठप्प पड़े विकास चक्र को पुनः गतिमान कर किसानों , युवाओं , महिलाओं और सभी वर्गों के कल्याण तथा चहुँमुखी प्रगति के लिए प्रभावी योजनाएं प्रचलित कर दी थी । काँग्रेस सरकार ने जिस बेहतर ढंग से कार्य शुरू किया था उस को देखते हुए भाजपा नेतृत्व में यह भय बैठ गया था कि अगर कमलनाथ की सरकार पाँच साल काम करती रही तो प्रगति के नये प्रतिमान स्थापित कर जनता का विश्वास इस तरह जीत लेगी कि भाजपा की सत्ता में वापसी नहीं हो पाएगी ।
इसलिए भाजपा ने गहरे षडयंत्र के तहत मंत्री पद और धन बल का लालच फैलाते हुए काँग्रेस सरकार को असमय ही गिराने का पाप कर मार्च 2020 में पुनः सत्ता हथिया ली थी । राठौड़ ने कहा कि गैर लोकतांत्रिक हथकंडों के सहारे सत्ता में लौटी भाजपा सरकार ने  उसके बाद अभी तक के तीन वर्षीय शासन काल में बातें तो सुशासन की स्थापना और बहुआयामी विकास के लिए की है लेकिन हकीकत के धरातल पर पूरे प्रदेश के साथ - साथ नीमच जिले में भी स्वैच्छाचारित , भ्रष्टाचार , अराजकता , अव्यव्यस्था , अपराधों में बढ़ोतरी , मादक पदार्थों की तस्करी , भूमाफियाओं के प्रभुत्व और कुशासन का तांडव मचा रखा है ।
राठौड़ ने कहा कि , सड़क , बिजली और पानी की आधारभूत सुविधाओं की बात अपनी जगह है लेकिन प्रगतिशीलता के दौर में लीक से हट कर विकास के नये मापदण्ड जरूरी है । समग्र  विकास को गति प्रदान करने के लिए रोजगारपरक शिक्षा , फसलों के उचित दाम , प्रसंस्करण सुविधाएं , उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं , बेहतर यातायात , स्वच्छता , प्रदूषण मुक्त माहौल , उद्यमिता विकास के लिए बेहतर सुविधाएं एवं वातावरण , उच्च शिक्षा और रोजगार के समुचित साधन - अवसर जैसे प्रतिमान जरूरी है ।
इन सभी मापदण्डों पर आँकलन करे तो  प्रदेश की भाजपा सरकार ने वर्ष 2003 से पिछले तीन वर्षों को मिला कर कुल 18 वर्ष के शासनकाल में नीमच जिले सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में घोर निराश ही किया है । शिवराजसिंह के पिछले तीन कार्यकाल में व्यापम से लगा कर हर किस्म के संगीन - शर्मनाक घोटाले प्रदेश के इतिहास में दर्ज है और  तीन साल पहले चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होने सुशासन के दावे के विपरीत राज्य भर में अराजकता और भ्रष्टाचार को ही पाला - पोसा है । विकास पिछड़ गया और जनता की परेशानियां बढ़ती गई है ।
नीमच जिले में भी कुशासन , माफियागिरी और विकास विरोधी गतिविधियों का बोलबाला चरम पर --
राठौड़ ने कहा कि , भाजपा के पिछले तीन साल के शासनकाल में नीमच जिले की स्थिति पर गौर करें तो पहली बात सुशासन की होगी । इस बाबत कहने को बहुत कुछ है लेकिन मोटे तौर पर यही कहना काफी होगा कि जिस जिले में इस दौरान कई मौकों पर खुद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप और नाराजगी के साथ कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक , जिला खनिज अधिकारी , नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारी , स्वास्थ्य अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के तबादले विभिन्न शिकायतों के आधार पर हुए वहां सुशासन को लेकर क्या हालात होंगे यह समझा जा सकता है ।
सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कहने वाले मुख्यमंत्री के शासनकाल के दौरान नीमच जिले में भाजपा के ही एक पदाधिकारी रहे बालकिशन बैरागी को राजस्व विभाग से परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा । नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र स्थित बाणदा निवासी कन्हैयालाल उर्फ कान्हा भील की आठ आरोपियों द्वारा सरेआम नृशंस हत्या कर दी गई । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र जावद स्थित पुलिस थाने के कतिपय कर्मियों द्वारा नीमच के एक कांट्रैक्टर को फर्जी एनडीपीएस एक्ट में फंसाने का षड्यंत्र सामने आया । जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए । यह सारे मामले जिले में सुशासन के दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है ।
 -- पिछले तीन वर्षों के शासनकाल के दौरान नीमच जिले में आधारभूत विकास की कोई सुव्यवस्थित योजना आकार लेती -  साकार होती दिखाई नहीं दी है । आत्मनिर्भरता की दिशा में कोई योजना , उद्योग या बड़ी संभावना सामने नहीं आई । जिला चिकित्सालय में कोरोना काल की विकट चुनौतियों के बावजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद रिक्त ही रहे । करोड़ो रु लागत से बने ट्रामा सेंटर की स्टॉफ की कमी के कारण उपयोगिता ही सिद्ध नहीं हो पा रही है । जिले भर में गरीबों के हकों पर डाका डालने की वारदातें होती रही । गरीबों के हिस्से का राशन , कतिपय व्यक्ति हड़पते रहे । जिले में डोडा चूरा और मादक पदार्थों की तस्करी बेतहाशा बढ़ती रही एवं तस्करी पर अंकुश लगाने की बातें भी लगभग फिजूल साबित हुई है । रेत , अन्य अवैध कारोबार और संगीन अपराध  भी उच्च स्तरीय संरक्षण में फलते - फूलते रहे ।
 ---- जिला मुख्यालय पर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के रूप में गरीब और मध्यम वर्ग को जो सपना दिखाया गया था वह भी आधे - अधूरे में ही दम तोड़ गया है । नीमच नपा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सीवरेज लाइन और पेयजल वितरण योजनाएं भी निरीक्षण के अभाव में दूषित ढंग से लागू हुई और जनता के लिए परेशानी का सबब बन गई है । क्षेत्र में बेहतर यातायात , उच्च शिक्षा संसाधनों और संस्थानों की स्थापना , रोजगारपरक शिक्षा सुविधा बढ़ोतरी , किसानों को फसलों के उचित दाम और प्रसंस्करण सुविधाओं का सृजन , जिले में औद्योगिक विकास बढ़ाने के दावे और उद्यमिता विकास के लिए उपयुक्त वातावरण की बातें भी इन तीन सालों में महज लफ्फाजी ही सिद्ध हुई है ।
--- नीमच की तीन दशक पुरानी बंगला बगीचा समस्या भी आधे - अधूरे , असंगत समाधान के कारण लोगों की परेशानियों का कारण बनी हुई है । जिले के सभी नगरीय निकायों में लीज नवीनीकरण तथा एमओएस उल्लंघन के मामले भी समुचित समाधान के अभाव में जनता की परेशानियां बढ़ाते रहें । मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश की बात भी हवा - हवाई ही सिद्ध हुई और दिन - ब - दिन तस्करी का दायरा फैलता ही चला गया । इस तरह पिछले तीन वर्षों को तटस्थ रूप से देखें तो जिले में मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित विकास के रोडमेप , आत्मनिर्भरता , सुशासन , अधोसंरचना विकास और माफियाओं के विरुद्ध अभियान को लेकर कोई उल्लेखनीय उपलब्धि सामने नहीं आ पाई है ।
 -------जिले में स्वीकृत बड़ी योजनाओं के काम को गति नहीं मिल सकी और इस कार्य अवधि को विशिष्ट बना दे ऐसे लीक से हटकर कोई भी बड़े काम भी देखने में नहीं आए हैं । स्पष्ट है कि जिले की जनता को फर्जी दावों , वादों और घोषणाओं से बरगलाया जाता रहा है । नीमच में मेडिकल कॉलेज की बहुत बड़ी उपलब्धि पिछले तीन सालों के दौरान मिली है लेकिन यह सर्वज्ञात है कि नीमच को यह सौगात प्रदेश में काँग्रेस की कमलनाथ सरकार के रहते मिल पाई है । यह और बात है कि भाजपा बेशर्मी से इसका श्रेय लेने में जुटी हुई है ।
’’ चुनाव के मद्देनजर नाकामी पर पर्दा डालने के लिए विकास यात्रा की नौटंकी ---
राठौड़ ने कहा कि , इस वर्ष चुनाव होने हैं और लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई कांग्रेस सरकार को षडयंत्र पूर्वक असमय गिराने के लोकतांत्रिक पाप की ग्लानि और पिछले तीन सालों में हर मोर्चे पर सामने आई सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा की शिवराजसिंह सरकार शासन और प्रशासन की शक्ति एवं जनधन का दुरुपयोग करते हुए नीमच जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों सहित प्रदेश के अन्य भागों में  5 से 25 फरवरी तक विकास यात्राएं निकालने की नौटंकी कर रही है ताकि आने वाले चुनाव में विकास की फर्जी उपलब्धियों के नाम पर जनता को फिर बरगलाया जा सके ।
राठौड़ ने कहा कि , प्रदेश के साथ - साथ नीमच जिले की जनता भी अब भाजपा की , सत्ता के लिए लोकतांत्रिक मर्यादाओं को लांघ कर सौदेबाजी , षड्यंत्र और वादा खिलाफी करने की फितरत को अच्छी तरह समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए कमर कस चुकी है ।  नीमच जिले में युवक काँग्रेस शीघ्र ही सुनियोजित ढँग से अभियान चला कर जनता के नीच भाजपा के विकास के दावों के ढोल की पोल खोलेगी ।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE