भवानीमंडी। एकात्म मानववाद के प्रणेता एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्य दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के द्वारा गोवंश को हरा चारा डालकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माला पहनाकर स्मृति दिवस को मनाया गया।
मंच के प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने बताया कि सुबह 11 बजे सभी सदस्यों ने पंडित दीनदयाल तिराहे पर पहुंचकर पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं गायों के लिए हरा चारा डाला, कार्यक्रम में मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेश माधवानी ने भारतीय राजनीति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर ने भारतीय जनसंघ की स्थापना में पंडित दीनदयाल के योगदान को स्मरण किया, जिला अध्यक्ष कमल सुरेका ने सभी को पंडित दीनदयाल के बताए हुए मार्ग पर चलने की अपील करते हुए कहा कि यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि रहेगी। जिला महामंत्री कमलेश दलाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनका एकात्म मानववाद का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है।
इस अवसर पर उद्योग एवं व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेश माधवानी, प्रदेश महामंत्री गगनदीप सिंह होरा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, प्रदेशमंत्री प्रदेश महामंत्री एससी मंच दुर्गाशंकर यादव, व्यापार मंच जिलाध्यक्ष कमल सुरेका, जिला महामंत्री कमलेश दलाल, जिला उपाध्यक्ष मदनलाल गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राजेश खंडेलवाल, परमजीत सिंह, तबजुलभाई बोहरा, राजेश पामेचा, अजयपाल सिँह छाबड़ा, राजेश बसवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सुनिश दीक्षित, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष विनय पोरवाल, युवा मोर्चा नेता पार्षद अविनाश जायसवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीता पांडे, पार्षद सुगना गुर्जर, महिला संगठन मंत्री इंद्रापाल, पूर्व अध्यक्ष ऋषभ श्रृंगी, अमित चतुर्वेदी, राजकुमार खरड़िया, लोकेश नामदेव, मिथुन वाडिया, गिरीश ओझा, सलीम भाई, मानवेन्द्र सिंह चौहान, राजबब्बर गुप्ता, मुन्नाभाई, गोविन्द सिंह परिहार, जगदीश सोनी, प्रदीप माहेश्वरी, मोहित गोयल, शाम गोस्वामी, श्रीनाथ आचौलिया, राहुल मेघवाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन गायों को चारा डालने के साथ हुआ। यह जानकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्योग एवं व्यापार मंच के जिला प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग द्वारा दी गई।