BREAKING NEWS
KHABAR : जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : आठ साल पुराने चाकूबाजी के मामले में नीमच.. <<     KHABAR : चिराग तले अंधेरा, नीमच के शासकीय भवनों में.. <<     KHABAR : नीमच के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में होगी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत नीमच.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले की जीरन थाना पुलिस और अवैध मादक.. <<     KHABAR : मालाहेड़ा में निःशुल्‍क आयुर्वेद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : किसान नेता राकेश टिकैत उज्जैन पहुंचे, 30.. <<     KHABAR : एफएसएसएआई पोर्टल पर मिली शिकायत पर.. <<     KHABAR : मंदसौर से रवाना हुई मथुरा-वृंदावन की पावन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा में पेश विधेयक लोकतंत्र के लिए.. <<     BIG NEWS : महाकाल के शिवलिंग से अचानक टूटकर गिरा.. <<     KHABAR : अनुराग जैन को मिल सकता है एक्सटेंशन, एमपी.. <<     KHABAR : नगर पालिका परिषद ने शहर में अतिक्रमण हटाओ.. <<     नीमच में 8 फीट गहरे नाले में गिरा नंदी, गऊ सेवा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 14, 2023, 7:08 pm
KHABAR : निर्वाचित इंका सरकार को षड़यंत्र से असमय गिराने के आरोपी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नहीं कमल नाथ से सवाल पूछने का कोई नैतिक अधिकार, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने लगाया आरोप, पढ़े खबर

Share On:-

नीमच। जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने इन दिनों प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पिछले चुनाव के काँग्रेस घोषणा पत्र को लेकर पूछे जाने वाले सवालों के सिलसिले को , चुनावी साल में बतौर मुख्यमंत्री अपनी घोर नाकामियों , मध्यप्रदेश की जनता के साथ भाजपा सरकार द्वारा 18 सालों से की जा रही झूंठे वादों की ठगी पर पर्दा डालने और इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों के संदर्भ में सही मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की जाने वाली निम्न स्तरीय नौटंकी बताया है ।

यहां जारी एक बयान में भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि , वर्ष 2003 से वर्ष 2018 तक के शासनकाल में प्रदेश में सत्तारूढ़ रहते हुए भाजपा की सरकार  राज्य की जनता के साथ केवल वादों की शर्मनाक ठगी ही करती रही । इस अवधि में अधिकांश समय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ही रहे और उन्होंने तीन चुनावों के लिए जारी घोषणा पत्रों के तमाम लोक लुभावन वादों को रद्दी की टोकरी में झोंक कर प्रदेश में अनाचार , दमन , शोषण , भ्रष्टाचार , पिछड़ेपन , अराजकता , माफियाओं का वर्चस्व एवं संगीन अपराधों में वृद्धि का तांडव मचाया था ।
राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार में युवा बेरोजगारी से हताश , महिलाओं में असुरक्षा का भय , कुशासन से आम जनता की परेशानी , मजदूरों - दलितों का दमन - शोषण और किसानों पर अत्याचार चरम पर जा पहुंचा था । न्याय औऱ हक मागने पर किसानों , कर्मचारियों एवं युवाओं पर लाठियाँ - गोलियाँ बरसाई गई थी । व्यापम और विभिन्न विभागों के घोटालों से सारे देश में मध्यप्रदेश की छवि तार - तार कर दी गई थी । हर तरफ निराशा एवं अनीति का अंधेरा छा रहा था ।

वर्ष 2018 में जनता ने उखाड़ फेंका शिवराजसिंह चौहान की सरकार को - 
राठौड़ ने कहा कि , वर्ष 2018 के चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा की हर मोर्चे पर विफल शिवराजसिंह चौहान सरकार को उखाड़ फेंका था । जन - मत का स्पष्ट सन्देश था कि वर्ष 2003 से 2018 तक के पंद्रह वर्षीय कार्य काल में भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्रों को अनदेखा कर केवल जनता के साथ विश्वासघात ही किया था । प्रदेश को पतन के गर्त में धकेलने में कोई कौर - कसर नहीं छोड़ी थी । इसीलिये जनता ने वर्ष 2018 के चुनाव में काँग्रेस को पाँच साल के लिए राज्य की बागडौर सौंपी थी ।

लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित काँग्रेस की कमलनाथ सरकार को षडयंत्र से गिराने का महापाप-
राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2018 में कमलनाथ  के नेतृत्व में बनी काँग्रेस सरकार ने अपने घोषणा - पत्र के अनुरूप 15 महीनों की अल्पावधि में ही भाजपा के 15 वर्षो के पूर्ववर्ती शासन काल में ठप्प पड़े विकास चक्र को पुनः गतिमान कर किसानों , युवाओं , महिलाओं और सभी वर्गों के कल्याण तथा चहुँमुखी प्रगति के लिए प्रभावी योजनाएं प्रचलित कर दी थी।
काँग्रेस सरकार ने जिस बेहतर ढंग से कार्य शुरू किया था उस को देखते हुए भाजपा नेतृत्व में यह भय बैठ गया था कि अगर कमलनाथ की सरकार पाँच साल काम करती रही तो घोषणा पत्र को हकीकत का जामा पहना कर प्रगति के नये प्रतिमान स्थापित करते हुए जनता का विश्वास इस तरह जीत लेगी कि भाजपा की सत्ता में कभी वापसी नहीं हो पाएगी।
इसलिए भाजपा ने गहरे षडयंत्र के तहत केंद्र की भाजपा सरकार की शक्ति के दुरुपयोग, मंत्री पद और धन बल का लालच एवं डर फैलाते हुए काँग्रेस सरकार को असमय ही गिराने का पाप कर मार्च 2020 में पुनः सत्ता हथिया ली थी ।  राठौड़ ने कहा कि गैर लोकतांत्रिक हथकंडों के सहारे सत्ता में लौटी भाजपा सरकार ने शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में उसके बाद अभी तक के तीन वर्षीय शासन काल में बातें तो सुशासन की स्थापना और बहुआयामी विकास के बारे में की लेकिन हकीकत में अपने पूर्ववर्ती शासनकाल की तरह ही फिर से प्रदेश भर में अराजकता और कुशासन का तांडव मचा दिया है।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नाकामी से ध्यान हटाने के लिए सवालों की नौटंकी-
राठौड़ ने कहा कि इस वर्ष चुनाव होने हैं और लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई कांग्रेस सरकार को षडयंत्र पूर्वक असमय गिराने के लोकतांत्रिक पाप की ग्लानि और पिछले तीन कार्यकालों के साथ अभी के तीन सालों में हर मोर्चे पर सामने आई अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महज 15 माह  मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ से काँग्रेस के घोषणा पत्र के वादों को लेकर हर रोज सवालों की बेशर्म , स्तरहीन और निराधार नौटंकी कर रहे हैं।
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस द्वारा वर्ष 2018 के चुनाव में जारी घोषणा पत्र को निर्धारित पाँच वर्ष की अवधि में पूर्ण करने को लेकर कमलनाथ प्रतिबद्ध थे और 15 महीनों के कार्यकाल में उन्होंने अमल की दिशा में प्रभावी कदम भी उठाए थे । अगर काँग्रेस सरकार को जनादेश का सम्मान करते हुए पाँच वर्ष कार्य करने दिया जाता तो हर हाल में सभी वादे पूर्ण किये जाना तय था । इसके बाद सवाल पूछना जायज होता । लेकिन शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा ने लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित सरकार को षड़यंत्र से असमय ही गिरा कर कार्य का अवसर ही छीन लिया था ।
सवाल पूछने का नैतिक हक नहीं मुख्यमंत्री को , पहले खुद 18 सालों का सही हिंसाब से-
राठौड़ ने कहा कि जिन के हाथ लोकतांत्रिक सरकार की हत्या से रंगे हुए हो उनको सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है और वो भी महज 15 माह के अल्प कार्यकाल को आधार बना कर तो यह किसी भी दृष्टि से सही नही है । कायदे से तो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को वर्ष 2003 से 2018 तक भाजपा सरकार के तीन पूर्ण कार्यकाल और मौजूद सत्र में पिछले तीन वर्षों में भाजपा सरकार के सभी घोषण पत्रों पर अमल के कार्यों और उपलब्धियों के बारे में जनता के समक्ष सही तथ्य रखना चाहिए।
राठौड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान की सरकार का दीर्घ कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है । उनके पास जनता को बताने के लिए सही उपलब्धियां नहीं है। इसी साल उनको विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाना है। जनता के कड़े सवालों से बचने , अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने और अगले चुनाव में फिर जनता को बरगलाने के लिए शिवराज सिंह चौहान जन - धन और प्रशासनिक शक्ति का दुरुपयोग करते हुए कथित विकास यात्राओं के साथ - साथ कमलनाथ से सवाल पूछने की नौटंकी कर रहे हैं, लेकिन जनता अब झांसे में आने वाली नहीं है। यह इसी साल विधानसभा चुनाव में सामने आ जाएगा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE