जीरन। आज जीरन नगर में, जीरन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का समापन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रामकरण सगवारीया, उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, व समाजसेवी ज्ञानेश पाटीदार के आतिथ्य में फाइनल मुकाबले का रोमांच लिया गया। टॉस ज्ञानेश पाटीदार व राजकुमार जैन द्वारा करवाया गया।
समापन में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार कराड़िया महाराज को 11000 रूपए रामकरण सगवारिया द्वारा दिए गए, व द्वितीय पुरस्कार ईगल जीरन को 5500 मुकेश राव तावरे द्वारा दिए गए, मैन आफ द सीरीज राजकुमार जैन व ज्ञानेश पाटीदार द्वारा दिया गया, और हर मैच में मैन ऑफ द मैच तिरुपति प्लाइवुड व समता सुपर मार्केट द्वारा दिया गया।