चित्तौड़गढ़। जिला कुश्ती संघ सचिव ओ. प. रतन गुर्जर ने बताया कि 25 से 27 फरवरी तक राज्य स्तरीय अण्डर 20 महिला व पुरुष वर्ग का आयोजन मिलन कुश्ती अकादमी सीकर में होगा। 21 फरवरी को जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बूंदी रोड़ स्थित सत्यनारायण व्यायामशाला में होगा, जिसमें प्रतिभागी पहलवान 4 बजे से 5 बजे तक अपना वजन दे सकेंगे। वजन समाप्ति के बाद प्रतियोगिता आयोजित होगी।
भार वर्ग अनुसार फ्री स्टाईल पुरुष वर्ग में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा, ग्रीको रोमन में 50, 60, 63, 67, 72, 82, 87, 97, 130 किग्रा व महिला वर्ग के 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किग्रा रहेंगे। वर्ष 2003, 2004 तथा 2005 में जन्मे तथा 2006 में जन्म लेने वाले पहलवान मेडिकल के आधार पर भाग लेंगे। प्रतिभागियों को पासपोर्ट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट फोटो मूल व छायाप्रति साथ लाने होंगे।