एमपी में राजनैतिक घटनाक्रम तेजी से घूम रहा है आज सूत्रों के हवाले से खबर आयी की संघ प्रमुख मोहन भागवत 19 फरवरी को भोपाल आकर शिवराज सिंह चौहान केबिनेट की क्लास ले सकते है या फिर संघ के अन्य बड़े पदाधिकारी मंत्री मंडल के मंत्रियो की क्लास ले
गौरतलब है की दो दिन पहले खबर आयी थी की बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले इस मुलाक़ात के बाद रीवा आते हुए उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियो को एक मेसेज भेजा की सभी मंत्री 19 फरवरी को अनिवार्य रूप से भोपाल पहुंचे और सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भोपाल में रुके बैठक का स्थान और समय बाद में बताया जाएगा
उसके बाद आज सूत्रों से खबर मिली की 19 फरवरी को संघ प्रमुख मंत्रियो की क्लास ले सकते है यह बैठक रातापानी में होगी इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है क्योकि इस साल एमपी में विधानसभा के चुनाव होने है और मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के कयास भी लगाए जा रहे है साथ ही यह भी कहा जा रहा है की संघ ने मंत्रियो का रिपोर्ट कार्ड बनाया है और इस बैठक में उस पर बात हो सकती है कुलमिलाकर सबकी नज़र इस बैठक पर है की आखिर इसमें क्या होगा