BREAKING NEWS
KHABAR : जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : आठ साल पुराने चाकूबाजी के मामले में नीमच.. <<     KHABAR : चिराग तले अंधेरा, नीमच के शासकीय भवनों में.. <<     KHABAR : नीमच के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में होगी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत नीमच.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले की जीरन थाना पुलिस और अवैध मादक.. <<     KHABAR : मालाहेड़ा में निःशुल्‍क आयुर्वेद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : किसान नेता राकेश टिकैत उज्जैन पहुंचे, 30.. <<     KHABAR : एफएसएसएआई पोर्टल पर मिली शिकायत पर.. <<     KHABAR : मंदसौर से रवाना हुई मथुरा-वृंदावन की पावन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा में पेश विधेयक लोकतंत्र के लिए.. <<     BIG NEWS : महाकाल के शिवलिंग से अचानक टूटकर गिरा.. <<     KHABAR : अनुराग जैन को मिल सकता है एक्सटेंशन, एमपी.. <<     KHABAR : नगर पालिका परिषद ने शहर में अतिक्रमण हटाओ.. <<     नीमच में 8 फीट गहरे नाले में गिरा नंदी, गऊ सेवा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 22, 2023, 4:27 pm
KHABAR : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में पंचायतों के अधिकार को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन, पढ़े खबर  

Share On:-

सीतामऊ। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला मंदसौर के द्वारा पंचायतों के अधिकार को लेकर कांग्रेस के पधाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। 

ज्ञापन में मुख्य मांगे है जिसमें वर्ष 2003 के बाद से ही ग्राम पंचायतों को दिए गए अविवादास्पद नामांतरण एवं बंटवारे के अधिकार, मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के अंतर्गत चुने हुए जनप्रतिनिधियों को पद से पृथक करने का अधिकार शासकीय अधिकारीयों को दिये जाने, वर्तमान में पंचायत की बैठक में स्वीकृत होने वाले कार्यों का एजेंडा शासन स्तर पर बनाया जाकर मात्र औपचारिक स्वीकृति हेतु पंचायतों को भेजें जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना में कार्य करने वाले मजदूरों की दिन में तीन बार फोटो जिला पंचायत की साइड पर अपलोड करने के निर्देश दिए जाने, ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों की मजदूरी दर मात्र 204 रुपए प्रतिदिन है जोकि ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों के साथ छलावा है, मनरेगा योजना में सामुदायिक कार्यों की सीमा तय करने का अधिकार ग्राम सभा को वापस दिया जाए, आदि कई मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजेश शाह को दिया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष महेश पाटीदार, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संग्राम सिंह कुरावन, जिला कांग्रेस महामंत्री गोविंद सिंह पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामेश्वर जामलिया, किसान कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह भाटी, तेजपाल सिंह महुवा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि विवेक बैरागी, मंडलम अध्यक्ष भगत कुमावत, मंगल डपकरा, श्रवण रायका, सरपंच सुंदरलाल सुनार्थी, सरपंच पृथ्वीपाल सिंह आक्या, सरपंच प्रभुलाल सूर्यवंशी, सरपंच बापूलाल जाट नाटाराम, सरपंच अर्जुन खजूरीगोड़, सरपंच गंगाराम पटेल भिल्याखेड़ी, श्यामसिंह लखवा, बालूसिंह तरनोद, रमेश मालवीय, गोविंदसिंह लोगिनी, नरेंद्रसिंह दूधिया, पंकज टेलर मुंडला फौजी, सेक्टर अध्यक्ष परमानंद धनगर, दयाराम सूर्यवंशी लावरी, जुझार सिंह निपानिया, ओमप्रकाश सुरावत, मुकेश पाटीदार, चतुर्भुज पाटीदार, शिवसिंह पोटलिया, रंगलाल पटेल, जुगल किशोर, प्रहलाद, मांगीलाल धनगर साताखेड़ी, श्यामसिंह गुड़बेली एवं कई जनप्रतिनिधि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे एवं आभार व्यक्त राष्ट्रगान के साथ किया गया। ज्ञापन को लेकर एसडीएम शाह ने बताया कि जो ज्ञापन दिया गया है इसमें इनकी पंचायती राज के संबंध है जिसको जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेज दिया जाएगा। 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE