एमपी को लेकर आज का दिन भी गहमा गहमी भरा रहा, दिल्ली से भी कई तरह की खबरे निकल कर आयी तो एमपी में विकास यात्रा के विरोध के वीडियो भी वाइरल होते रहे, आज कांग्रेस ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा ये विकास यात्रा नहीं भाजपा की विदाई यात्रा है इसके अलावा भोपाल के गलियारों से ये खबर भी आयी की आने वाले एक दो दिन में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी सरकार कर सकती है
एमपी में कई जगह हुए विकास यात्राओं के विरोध के बीच दिल्ली और भोपाल के गलियारों से ये खबरे निकल कर आती रही की दिल्ली एमपी में कोई बड़ा उलट फेर कर सकती है वही बार बार यह स्वर भी सुनाई दिया की एमपी में मैदान मारने के लिए दिल्ली गुजरात फार्मूला लागू कर सकती है, लेकिन अभी तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता जब तक दिल्ली कोई फरमान जारी न कर दे
वही दूसरी तरफ विकास यात्राओं के विरोध में आज कांग्रेस भी कूद गयी, कांग्रेस के एआईसीसी डेलीगेट उमराव सिंह गुर्जर ने कहा की ये विकास यात्रा नहीं भाजपा की विदाई यात्रा है आज मंदसौर के नगरी में भी विकास यात्रा का विरोध हुआ, जिसके वीडियो को प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया
इन्ही सब उठा पटक के बिच भोपाल के गलियारों से खबर आयी की सरकार एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी को अंजाम दे सकती है और विधान सभा चुनाव के पहले अपने चहेते आईएएस और आईपीएस अफसरों की मैदान में तैनाती कर सकती है इसको लेकर सीएम के यहाँ मंथन चल रहा है, जानकारों की माने तो कई जिलों के एसपी कलेक्टर बदले जा सकते है