मनासा। आम आदमी पार्टी मनासा इकाई द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कल दिल्ली एमसीडी चुनाव में शैली ओबेरॉय 150 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। आज मनासा में विजय स्तम्भ पर 12 बजे कार्यक्रम की शुरुवात नारो की गूंज से हुई।
आम आदमी पार्टी के पूर्व लोकसभा-विधानसभा प्रभारी रमेश गुर्जर ने बताया कि झूठ फरेब असत्य गुंडा राज पर उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता की जीत होकर 80 दिनों बाद आप की मेयर बन पाई। जिसकी खुशी जाहिर करते हुए इस बार पार्टी 230 सीटो पर चुनाव लड़ रही है और संगठन विस्तार में पार्टी की सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमे आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही आम जन के लिए इलाज सभी जांचे मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ के लिए फ्री शिक्षा में प्राइवेट स्कूलों से भी सुंदर और अच्छी शिक्षा पढ़ाई के दौरान ही रोजगार में मार्केटिंग बिजनेस जैसे दिए जा रहे हैं। दिल्ली और पंजाब सरकार में बिजली हाफ और पानी माफ़ योजना में बिजली के बिल जीरो आ रहे है। वहीं आमजन को छोटे से बड़े प्रमाणपत्र लाइसेंस राशन घर बैठे दिए जा रहे हैं। मोहल्ला कमेटी, ग्राम कमेटी के माध्यम से सरकार में भागीदार बन कर ग्राम कमेटी मौहल्ला कमेटी वार्ड नगर कमेटी के माध्यम से सरकार चला रहे। अगर आप अपने यहां एक से अधिक विधायको की पेंशन बंद कर अपने लिए अपने परिवार के लिए अपने वार्ड के लिए अपने नगर के लिए अपने गांव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार बिजली पानी घर बैठे सभी योजना चाहते हैं तो आप भी देश की दूसरी आज़ादी की लड़ाई में भाग लेने के लिए 7471111150 , 073168484405, पर कॉल कर कम से कम 100 लोगो को जोड़े ताकि आजादी से आज तक हम सभी नेताओ के लिए चुनाव में शामिल होकर जीतते थे अब स्वार्थी बिकाऊ मतलबी नेताओ को हराने के लिए पार्टी से जुड़े और आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सरकार बनाने के लिए पार्टी के सदस्यता अभियान चलाए।
इस दौरान पार्टी की नीतियों और कामों को बताते हुए सदस्यता अभियान चला कर सदस्य बनाए गए। जिसमे पार्टी के शिवकुमार उपाध्याय, बाबूलाल दीवान, कन्हैयालाल नायक, कुलदीप पुरोहित, पप्पु पाल, श्यामलाल राठौर, मंगल अखावत, व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।