नीमच। आज 24 फरवरी से कांग्रेस का 85 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। जिसमें देशभर के बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के छत्तीसगढ़ आने की संभावना है। एक दिन पूर्व काँग्रेस नेताओं का रायपुर पहुंचने का दौर शुरू हो गया है।
नीमच से काँग्रेस नेता व पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार राष्ट्रीय महाअधिवेशन में भाग लेने हेतु गुरूवार 23 फरवरी को इंदौर से फ्लाईट के द्वारा रायपुर पहुंचे। इस दौरान इंदौर एयरपोर्ट पर काँग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, हुकुमसिंह कराड़ा आदि से विस्तृत चर्चा की व इन सभी नेताओं के साथ ही वे फ्लाईट के द्वारा रायपुर पहुंचे। ये सभी आज रायपुर में होने वाले महाअधिवेशन में भाग लेंगे l
एक दिन पहले 23 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी रायपुर पहुंच चुके हैं। इसके बाद अगले ही दिन राहुल गांधी भी रायपुर पहुंच जाएंगे।
गौरतलब है कि 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन नया रायपुर के मेला स्थल में होने वाला है। इस अधिवेशन को 2023 में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अहम माना जा रहा है। अधिवेशन में कांग्रेस विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप बनाएगी। तीन दिवसीय अधिवेशन में इसकी पूरी प्लानिंग की जाएगी। अधिवेशन के आखिरी दिन यानी 26 फरवरी को एक जनसभा भी होगी, इसकी भी तैयारी चल रही है।