मल्हारगढ़। विगत दिवस भाजपा द्वारा निकली गई विकास यात्रा जब बरखेड़ा जयसिंह पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामवासियों ने तालाब व सड़क निर्माण सिर्फ कागजों में होना बताया और राशि की बंदर बाट की बात कही थी। इस पर क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवडा ने अनुविभागीय अधिकारी को जांच कर कार्यवाई के निर्देश दिए थे।
गुरुवार को मल्हारगढ़ विधानसभा के कांग्रेस नेता विजेश मालेचा ने एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ के नाम तहसीलदार संजय मालवीय को दिया और मांग करी कि बरखेड़ा जयसिंह के ग्रामीणों की शिकायत के मामले में जांच में जांच अधिकारी के सामने बरखेड़ा जयसिंह के सचिव ने स्वीकार किया कि भाजपा नेता ने राशि निकाली है। यह बात समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हो चुकी है। यह कौन भाजपा नेता है उसका नाम जनता के सामने रखा जाए और यह किस नेता के आश्रय से सत्ता का दुरूपयोग कर विकास के नाम का पैसा डकार रहे है। प्रदेश के वित्त मंत्री की विधानसभा का मामला है जांच होने के बाद भी नाम उजागर नहीं कर जांच को ठंडे बस्ते में डालना कहीं ना कहीं प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी संदेह के घेरे में आते हैं। ऐसे मामले पहले भी कई बार सामने आए हैं और वित्त मंत्री जी मौन धारण कर लेते हैं ऐसा लगता है यह उनके इशारों पर ही होता है और जनता के विकास के पैसों की बड़ी बंदरबांट हो जाती है और ऐसी बंदरबांट मल्हारगढ़ विधानसभा में कई जगह चल रही है और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ विधानसभा में भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा में जगह-जगह बोल रहे हैं कि विकास करना मेरा राजधर्म है तो विकास का पैसा डकारने वाले भाजपा नेताओं पर भी अपना धर्म निभाओ। ग्राम पंचायत बरखेड़ा जयसिंह के मामले में जांच में सब दूध का दूध और पानी का पानी होने के बावजूद भी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। सत्ता के सहयोग से भाजपा के भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को बचाया जा रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देकर यह मांग है कि संबंधित नेताओं पर जल्द कार्रवाई की जाए, अन्यथा आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर मल्हारगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष नितिन विजयवर्गीय, अरनिया देव उप सरपंच रमेश पाटीदार, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव अंकित कांसल, अनुसूचित जाति जिला प्रवक्ता विजेश राठौर इंडियन, यूथ कांग्रेस विधानसभा सचिव अमन पठान, मोइन मंसूरी, सुनील मालवीय, हरीश, आवेश पठान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।