BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जय परशुराम के जयकारों से गूंजा नगर, निकला.. <<     NEWS : अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव में 105.. <<     NEWS : प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप, हीट-वेव को.. <<     KHABAR : संस्था सजग के तत्वाधान में 13वां रक्तदान.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर के.. <<     REPORT : लोकसभा चुनावा 2024 के तहत जारी हुआ आदेश, अब.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जीरन में भगवान परशुराम जन्मोत्सव.. <<     KHABAR : कलेक्टर ने किया सामग्री वितरण स्थल का.. <<     NEWS : सुपात्र दान की महिमा अपरम्पार है- आचार्य.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच कलेक्टर दिनेश जैन पहुंचे अल्हेड,.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : 06 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित.. <<     BIG REPORT : मंदसौर कलेक्टर ने ली मतदान दिवस से 72.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव के तहत नीमच जिले के गांव.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 27, 2023, 6:19 pm
KHABAR : वीरवाल समाज ने पुण्य स्मरण दिवस के रूप में मनाई क्रांतिकारी संत बाल ब्रम्हचारी पंडित रत्न पूज्य गुरुदेव 1008 श्री समीर मुनि महाराज साहब की 43 वीं जन्म जयंती, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर 

Share On:-

सरवानिया महाराज। वीरवाल समाज ने क्रांतिकारी संत बाल ब्रम्हचारी पंडित रत्न पुज्य गुरुदेव 1008 श्री समीर मुनि महाराज साहब की 43 वीं जन्म जंयती को पुण्य स्मरण दिवस के रूप में करुणा की प्रतिमूर्ति कमलामाता जैन इंदौर की प्रेरणा से समारोह पूर्वक मनाई। हिंसा फैलने के लिए अहिंसा वादी अधिक दोषी है , जो संगठीत होकर हिंसा को रोकने में असफल रहे हैं। ये बात अहिंसा रत्न  राष्ट्रसंत  कमलमुनि कमलेश ने रविवार को वीरवाल समाज के निर्माता पंडित रत्न श्री समीर मुनि जी महाराज साहब की पुण्यतिथि पर चित्तौड़गढ़ के समीप अहिंसा नगर मे कहीं। 

मूनि जी ने कहा कि बिखराव और टकराव अलगाव हिंसा की जननी है।उन्होंने कहा कि अहिंसा वादीयो को संगठीत होकर प्रशिक्षित और अदम्य साहस के साथ धर्म स्थान की चारदीवारी से बाहर निकलकर अहिंसा की आवाज बुलंद करनी होगी। मुनि कमलेश से बताया कि आग से आग नहीं बुझाई जा सकता वैसे हिंसा को हिंसा से कभी समाप्त नहीं किया जा सकता अहिंसा की महान शक्ति विश्व को विनाश सेबचा सकती है। जैन संत ने बताया कि विचारों में सात्विकता जीवन में निर्मलता और व्यवहार में मधुरता शहंशाह की सच्ची निशानी है।

उपप्रवर्तक कोमल मुनि जी ने कहा कि पूरे विश्व के कोने कोने में अहिंसा की क्रांति के शंखनाद का संकल्प लेना है।प्रखर वक्ता श्री लोकेश मुनि जी ने कहां की एक को अहिंसक बनाना तीन लोक की संपत्ति से बड़ा दान हैं।अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली एवं अखिल भारतीय वीरवाल जैन युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । वीरवाल संदेश पत्रिका का विमोचन भी हुआ , 51 परिवारों ने शपथ ग्रहण करके वीरवाल सुत्र बांधवाये।अखिल भारतीय श्री वीरवाल समाज एंव युवक परिषद की ओर से पूज्य गुरुदेव श्री समीर मुनि जी महाराज साहब की पुण्यतिथि पर वरगौड़ा के रूप में प्रभात फेरी निकाली एवं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया तथा पूज्य गुरुदेव श्री कमल मुनि जी कमलेश के आशीर्वचन स्वरूप अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर मंच नई दिल्ली एवं अखिल भारतीय श्री वीरवाल जैन युवक परिषद के तत्वाधान में सिंधपन ,निंबाहेड़ा जलगांव एवं अहिंसा नगर मे गुरुदेव के भव्य स्मृति स्थल के निर्माण की घोषणा की। 

अहिंसा प्रचारक संघ के महामंत्री दानवीर महेश भाई भंसाली ने 3 वर्षों तक पांच ₹500000 स्कूल 200000 प्रतिवर्ष छात्रावास को देने की घोषणा की ₹51000 के करीब 15 मेंबर बने हजारों की संख्या में सभाजिक बंधुओ ने भाग लिया। महिला शक्ति ने भी युवक परिषद के कार्यों में सहयोग किया एवं दान दिया समारोह का संचालन वार्डन प्रकाश वीरवाल ने किया इस अवसर पर ।वीरवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश वीरवाल , कार्याध्यक्ष महेश वीरवाल , महिला अध्यक्ष चंदा वीरवाल , महामंत्री गिरधारीलाल वीरवाल , महिला महामंत्री ललिता वीरवाल , युवा अध्यक्ष महेंद्र वीरवाल ,युवा महामंत्री परमानंद वीरवाल ,अहिंसा प्रचारक संघ के अध्यक्ष डा. अजीत कुमार जैन , महामंत्री महेश भाई भंसाली ,वीरवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत वीरवाल , महामंत्री राजकुमार वीरवाल ने अतिथियों का बहुमान किया। आयोजन अखिल भारतीय अहिंसा प्रचार संघ , वीरवाल जैन संघ , महिला संघ , युवक परिषद , विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। 

इस दौरान मंगल प्रार्थना , नवकार मंत्र जाप , वार्षिक अधिवेशन ,गोतम प्रसादी का आयोजन भी किया गया। आयोजन समीर गुरु पावन धाम , वीरवाल जैन छात्रावास अहिंसा नगर निंबाहेड़ा रोड़ चित्तौड़गढ़ पर आयोजित किया गया। इस दौरान गोतम प्रसादी नानालाल पुत्र किशनलाल वीरवाल बांगेड़ा  तथा टेंट व्यवस्था विष्णु प्रसाद आरती वीरवाल मंदसौर तथा पत्रिका प्रकाशन लक्ष्मीलाल सुरजदेवी वीरवाल उदयपुर  लाभार्थी रहे। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता हस्तीमल लोढ़ा वल्लभनगर , मुख्य अतिथि नीरज जैन पेटलावद , विशेष अतिथि गोपीलाल वीरवाल से.नि. पंजाब नेशनल बैंक , केसरबाई वीरवाल सहित ओंकार सिंह सिरोया उदयपुर , इंदरमल लोढ़ा चित्तौड़गढ़ , कांतिलाल जैन उदयपुर , शांतिलाल मारु निंबाहेड़ा , हिम्मतसिंह वडाला उदयपुर , शंकरलाल डांगी उदयपुर ,बलवंत सिंह हिंगढ़ उदयपुर, सूरज जैन उदयपुर और युवक परिषद के संरक्षक विजय वीरवाल वल्लभनगर युवक परिषद महामंत्री परमानंद वीरवाल अजमेर युवक परिषद कोषाध्यक्ष राहुल वीरवाल निंबाहेड़ा आदि उपस्थित थे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE