BREAKING NEWS
KHABAR : देखरेख एवं संरक्षण के जरूतमंद बालकों को.. <<     KHABAR : भारत संचार निगम लिमिटेड नेशनल लोक अदालत.. <<     BIG NEWS : निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस और 2 दिन पहले.. <<     BIG NEWS : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के.. <<     NEWS : राजस्थान में मुख्यमंत्री की कवायद के बीच.. <<     KHABAR : जिले में 77 वां होमगार्ड तथा नागरिक.. <<     KHABAR : विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली में आयोजित.. <<     MANDI BHAV : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     REPORT : नेशनल लोक अदालत 09 दिसम्बर को, इस बार मिलेगी.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर का ज्ञान मंदिर लॉ कॉलेज और.. <<     BIG BREAKING: करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी.. <<     BIG VIDEO: सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के.. <<     BIG NEWS : सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के.. <<     KHABAR : सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध.. <<     BIG NEWS : सीतामऊ का लदुना चौराहा और करणी सेना, जब.. <<     VIDEO NEWS: कटनी में क्षत्रिय समाज की महिलाएं बोली-.. <<     BREAKING NEWS: मस्ताना पानी पतासा सेंटर पर मौत बनकर आई.. <<     BIG REPORT : विधानसभा चुनाव निपटते ही जिला.. <<     BIG BREAKING : करणी सेना ने किया आव्हान, राष्ट्रीय.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक से.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 24, 2023, 6:41 pm
KHABAR : पांचवीं और आठवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का बिदाई समारोह संपन्न, मेरिडलिस्ट में आने वालों को अध्यापकों ने की पुरस्कार की घोषणा, पढ़े बाल मुकुंद नागर की खबर

Share On:-

दूदरसी। वर्तमान सत्र में अध्ययनरत पांचवीं और आठवीं के छात्र-छात्राओं का बिदाई समारोह आज माध्यमिक शाला परिसर में दोपहर 1 बजे आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण पाटीदार व विशिष्ट अतिथि उप सरपंच प्रेम बाई अशोक कुमार पाटीदार मंचासीन थे। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है आपके कंधों पर देश का भार है आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता का अपने गुरू जनों का नाम रौशन करें आपकी सफलता से हमारा भी सर गर्व से ऊंचा होगा।इस अवसर पर शाला के अध्यापकों ने भी बालकों का उत्साह वर्धन करते हुए उनकी सफलता की कामना की । इस अवसर पर कक्षा 8 वीं में मेरिट लिस्ट में आने वाले को अध्यापक नंदलाल पाटीदार ने स्वयं द्वारा 5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और कक्षा 5वीं मे  मेरिट लिस्ट में आने वाले को 21 सौ रुपए देने की घोषणा की, साथी साथी अनिल जैन द्वारा कक्षा आठवीं और पांचवी में मेरिट में आने वाले प्रत्येक छात्र को 2100 एवं दीपक खंतवाल की ओर से कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय आने पर प्रत्येक को 500 75 से 80 प्रतिशत  अंक पाने वाले को एसएमसी अध्यक्ष श्री बंटी शाला के शिक्षक अनिल जैन नंद लाल पाटीदार आजाद शर्मा और सौरव शर्मा शर्मा जी के द्वारा प्रत्येक को 251 एवं 80ः से अधिक अंक 551 की ओर साथी कक्षा पांचवी में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 501 श्रीमती चंद्रकला खंतवाल मैडम की ओर से पुरस्कार स्वरूप दिए जाने की घोषणा की गई ।जिसका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । यह राशि 1255 रू होगी सभी में वितरित कर दी जाएगी। और मिडिल में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले सभी छात्रों को पांच अध्यापकों द्वारा 2755 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की गई इसकी सर्वत्र प्रसंशा की जा रही है कि यह पहला अवसर है जब छात्रों को प्रोत्साहन करने के लिए सभी अध्यापक गण जी जान से कड़ी मेहनत कर छात्रों को उनका भविष्य उज्जवल बनाने की दिशा में स्वयं पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन कर रहे हैं यह शिक्षा जगत में एक अनुकरणीय पहल है।इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल पाटीदार पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष बंटी मीणा श्यामसुंदर पाटीदार दशरथ दास बैरागी और दोनों शालाओं के अध्यापकगण उपस्थित थे ।
सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
ज्ञान संस्कार प्रतियोगिता में तहसील स्तर पर प्रथम आने वाली कक्षा 7 वी की छात्रा अनिशा बंजारा को गायत्री परिवार की ओर से आज 150 रूपए की नगद राशि गायत्री परिवार की ओर से तथा 500 नगद शिक्षक  आजाद शर्मा की ओर से का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक नंदलाल पाटीदार ने किया और आभार प्रधानाध्यापक अनील जैन ने व्यक्त किया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE