शिवपुरी। जिले की कोलारस थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए उत्तर प्रदेश और राजस्थान के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाश एमआरएफ टायर और गांधी पेट्रोल पंप की लूटने की योजना बना रहे थे।
एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा को सूचना मिली कि बापू ढाबे के खंडहर में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं उनकी कार ढाबे के बाहर खड़ी हुई है। सूचना के बाद पुलिस ने दबिश देकर पहले बापू ढाबे के खंडहर को चारों ओर से घेरा इसके बाद चारों ओर से खंडहर में दबिश दी। इस दौरान 4 बदमाशों को पकड़ लिया गया लेकिन एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा और उसके राउंड, 2 गुप्ती, तलवार, वाहनों के लॉक तोड़ने के उपकरण सहित मथुरा से लूटी गई एक कार को बरामद किया है।