चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार से 3 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनो आरोपी मध्यप्रदेश के कुकड़ेश्वर थाने के निवासी है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा फूलचन्द के निर्देश पर शनिवार को अश्विनी कुमार उनि ईन्चार्ज थाना मय जाप्ता द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक अल्टो कार को रुकवा कर चैक किया गया तो कार मे 3 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध अफीम व कार को जप्त कर कार चालक मध्यप्रदेश के नीमच जिले के पिपलिया खुर्द थाना कुकडेश्वर निवासी 38 वर्षीय प्रभुलाल पुत्र मोतीलाल डांगी, 39 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र बापुलाल गुर्जर व नलवा थाना कुकडेश्वर निवासी 45 वर्षीय रामनारायण पुत्र उंकारलाल डागी को गिरफ्तार किया जाकर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम-
उप निरीक्षक अश्विनी कुमार, हैड कानि हरविन्दर सिंह, कानि रतन सिंह, ज्ञानप्रकाश, राकेश, हेमन्त व अमरपाल।