नीमच। जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। दरअसल 29 अप्रैल शनिवार की सुबह जब मजदूर मजदूरी करने के लिये निकले तो उन्हें सड़क पर अपने साथ काम करने वाले साथी की शाल व कपड़े दिखाई दिए। वहीं पास ही एक हाथ व पांव और आसपास मजदूर का कुचला हुआ शव भी दिखा।
यह दृश्य नीमच-नयागांव हाईवे का है। जहां पर शनिवार को सुबह एक मजदूर का शव मिला जो रात भर हाईवे पर चलने वाले वाहनों से पूरी तरह से कुचलकर क्षत विक्षिप्त अवस्था में पहुंच गया। किसी ने भी रात में वाहन रोककर ये जानने का प्रयास नहीं किया कि कोई सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है, या कोई सड़क पर पड़ा हुआ है। रात भर में हाईवे पर पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस की गाड़ियां भी निकली होगी मगर उन्हें भी पता नहीं चला। कितनी शर्मसार करने वाली घटना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नयागांव के पास फोरलेन हाईवे पर एक मजदूर का शव मिला जो पूरी तरह से कूचला हुआ था तथा पास ही एक हाथ व एक पैर पड़ा हुआ था। मजदूर की पहचान उसके पास पड़े चद्दर व मजदूर के पांव की कीलों से उसके साथ काम करने वाले मजदूरों ने की। उसके बाद शनिवार सुबह उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टरों ने शव की स्थिति देखते हुए उसका पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया तथा बाद में शव को रतलाम मेडिकल कालेज भेजा गया।
मृत व्यक्ति का नाम पुंडा पिता फुलिया निवासी तलावड़ा जिला झाबुआ का बताया जा रहा है जो कि गांव घसुंडी में मजदूरी के लिये आया हुआ था। साथ काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि पुंडा शुक्रवार को रात 9 बजे गांव से पैदल नयागांव स्टेशन जाने के लिये निकला था जहां रात बारह बजे वाली ट्रेन से गांव जाने वाला था। 9 से 12 बजे के बीच हाईवे पर उसके साथ हादसा हुआ है। इसमें किसी ने ध्यान नहीं दिया और रात भर शव पर वाहन निकलते रहे और सुबह तक शव पूरी तरह कुचलता रहा। तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे व नगरपालिका उपयंत्री नम्रता शर्मा भी मौके पर पहुंच गई थी, मजदूर का शव रतलाम भेजा गया। साथ में उसके परिजन भी गये। नयागांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।